Bihar Board 12th Result 2023: बिहार बोर्ड ने रिजल्ट को लेकर एक बड़ी आधिकारिक घोषणा की है. बोर्ड ने बताया है कि आज कितने बजे रिजल्ट जारी किया जाएगा. बोर्ड ने घोषणा की है कि आज दोपहर दो बजे बिहार बोर्ड के द्वारा रिजल्ट की घोषणा की जाएगी. बोर्ड की तरफ से फेसबुक पेज पर लिखा गया है कि आनन्द किशोर, अध्यक्ष, बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने बताया कि माननीय मंत्री, शिक्षा विभाग, प्रो० चन्द्रशेखर द्वारा आज 21.03.2023 को अपराह्न 02:00 बजे इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा, 2023 का परीक्षाफल जारी किया जायेगा. इस अवसर पर दीपक कुमार सिंह, अपर मुख्य सचिव, शिक्षा विभाग भी उपस्थित रहेंगे.
13 लाख छात्रों का रिजल्ट होगा जारी
बिहार बोर्ड के द्वारा आज दो बजे दिन में इंटर परीक्षा का रिजल्ट जारी किया जा रहा है. इंटर परीक्षा का आयोजन एक फरवरी से 14 फरवरी तक किया गया था. इस बार परीक्षा में 13 लाख से ज्यादा बच्चों ने हिस्सा लिया था. इंटर में साइंस, कॉमर्स और ऑर्टस विषय की परीक्षा का आयोजन किया गया था. आज तीनों विषयों के परीक्षा का रिजल्ट घोषित किया जा रहा है. इसे लेकर छात्रों में उत्साह देखने को मिल रहा है. परीक्षा रिजल्ट जारी करने से पहले बोर्ड ने संभावित टॉपरों को बुलाकर एक इंटरव्यू भी लिया है.
ऐसे चेक करें अपना रिजल्ट
बोर्ड के द्वारा जारी रिजल्ट देखने के लिए छात्र बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं. इसके साथ ही मोबाइल पर एसएमएस के जरिए भी रिजल्ट देखा जा सकता है. अपना रिजल्ट चेक करने के लिए छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं. वहां होम पेज पर रिजल्ट का लिंक एक्टिव होगा. इस लिंक पर क्लिक करने के बाद, मांगी गयी जानकारी भरें. और अपना स्कोर कार्ड डाउनलोड करके सुरक्षित रख लें.
- biharboard.bihar.gov.in
- biharboardonline.com
- secondary.biharboardonline.com