37.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

बिहार: भोजपुर में महिला को डायन बता खंभे में बांध कर पीटा, छोड़ने की मिन्नतें करती रही बुजुर्ग

बिहार में फिर एक महिला डायन बिसाही के नाम पर बलि दी जाने वाली थी. हालांकि, पुलिस ने मौके पर पहुंच कर महिला को बचा लिया. घटना भोजपुर के सहार थाना क्षेत्र के पतरिया गांव की बतायी जा रही है.

बिहार में फिर एक महिला डायन बिसाही के नाम पर बलि दी जाने वाली थी. हालांकि, पुलिस ने मौके पर पहुंच कर महिला को बचा लिया. बताया जा रहा है कि, आरा के सहार थाना क्षेत्र के पतरिया गांव में एक बुजुर्ग महिला को डायन बताकर कुछ लोगों ने जमकर पिटाई कर दी. आरोपियों ने महिला को पहले बिजली के खंभे से बांधा और करीब डेढ़ घंटे तक जमकर पिटाई की. महिला लोगों से छोड़ देने की गुहार लगाती रही. इस बीच किसी ने पुलिस के पूरे मामले की जानकारी दी. सूचना मिलते ही सहार थाना प्रभारी शिवेंद्र कुमार तुरंत मौके पर पहुंच गये. इसके बाद किसी तरह से भीड़ से निकाल कर महिला को बचाया.

पुलिस ने महिला का बयान किया दर्ज

भीड़ से महिला को बचाने के बाद, पुलिस उसे लेकर थाने पहुंची. जहां से इलाज के लिए उसे अस्पताल भेज दिया गया. पुलिस ने पीड़ित महिला का बयान दर्ज कर लिया है. इसके बाद आगे की कार्रवाई कर रही है. गांव के लोगों ने बताया कि कुछ दिनों पहले गांव के कमल किशोर सिंह के एक बेटी और एक भतीजे की अचानक मौत हो गई. इसके बाद, उसकी पत्नी की तबीयत भी अचानक से खराब रहने लगी. कमल किशोर सिंह का आरोप है कि पतरिया गांव की इस महिला ने तंत्र-मंत्र किया है. इसके बाद उन्होंने महिला की पिटाई की.

Also Read: बिहार: अररिया में मिड डे मील में मिला सांप, 150 से अधिक बच्चों ने खाया था खाना, कई बच्चे अस्पताल में भर्ती
महिला के बेटे ने दर्ज कराया केस

मामले के बारे में जानकारी देते हुए थाना प्रभारी शिवेंद्र कुमार ने बताया कि घटना के वक्त बड़ी संख्या में लोग वहां मौजूद थे. मगर, सभी तमाशा देख रहे थे. पीड़ित महिला के बेटे ने कमल किशोर सिंह समेत उनके परिजनों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. पूरे मामले का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है. इसी वीडियो के आधार पर लोगों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. हालांकि, अभी तक मामले में कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें