14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार की 60 हजार दलित बस्तियों की बदलेगी किस्मत, जल्द होगा समस्या का समाधान

Bihar Ambedkar Aabhiyan: राज्य के 60 हजार दलित टोलों में आयोजित डॉ. भीमराव अंबेडकर समग्र सेवा अभियान के अंतर्गत 85.45 लाख से भी ज्यादा आवेदन जमा हुए हैं. जिसमें देखा गया है कि लोगों ने स्वास्थ्य संबंधी योजनाओं में अधिक रुचि दिखाई है.

Bihar Ambedkar Aabhiyan: राज्य के 60 हजार दलित टोलों में आयोजित डॉ. भीमराव अंबेडकर समग्र सेवा अभियान के अंतर्गत 85.45 लाख से भी ज्यादा आवेदन जमा हुए हैं. जिसमें देखा गया है कि लोगों ने स्वास्थ्य संबंधी योजनाओं में अधिक रुचि दिखाई है. मिली जानकारी के अनुसार आयुष्मान कार्ड, स्वास्थ्य कार्ड और स्वास्थ्य शिविर के बारे में स्वास्थ्य विभाग से संबंधित 3.19 आवेदन जमा दिए गए हैं.

2.73 लाख आवेदनों का हुआ निष्पादन

जमा पड़े इन आवेदनों में से 2.73 लाख आवेदनों का निष्पादन किया जा चुका है. निष्पादित आवेदन प्राप्त आवेदनों का 85.54 प्रतिशत है. यह जानकारी मुख्य सचिव अमृत लाल मीना के साथ अधिकारियों की बैठक के बाद सामने आई है.

मुख्य सचिव ने जारी किया निर्देश

प्राप्त जानकारी के मुताबिक इस बैठक में मुख्य सचिव ने निर्देश दिया है कि विशेष शिविर के माध्यम से जो भी योजना के लिए आवेदन प्राप्त हुए हैं, उनका जल्द से जल्द निपटारा किया जाए. इस बैठक में स्वास्थ्य, जॉब कार्ड और जनधन समेत अन्य योजनाओं में लोगों को शामिल कराने के लिए शुरू किए गए डॉ. भीमराव अंबेडकर समग्र सेवा अभियान की समीक्षा की गई.

मनरेगा जॉब कार्ड का डिमांड अधिक

इस दौरान ही यह बात सामने आई कि दलित टोलों में मनरेगा जॉब कार्ड मांगने वालों की संख्या भी बहुत ज्यादा है. इस जॉब कार्ड के लिए 25 जून तक विशेष शिविरों में कुल 4.54 लाख से अधिक आवेदन प्राप्त हुए हैं. जबकि इसमें से 3.69 लाख 950 आवेदनों का निपटारा ग्रामीण विकास विभाग द्वारा किया जा चुका है.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

आवेदनों का जल्द होगा निपटारा

बैठक में मुख्य सचिव अमृतलाल मीना ने इन अभियानों की समीक्षा करते हुए कहा कि विशेष शिविरों से प्राप्त आवेदनों के निष्पादन में तेजी लाई जाए. 15 जुलाई की तिथि इसके लिए निर्धारित की गई है. इस अभियान का मुख्य उद्देश्य है कि अब किसी जरूरतमंद को सरकारी दफ्तरों के चक्कर न लगाने पड़ें.

इसे भी पढ़ें: Bihar News: पटना के इन इलाको की बदलेगी सूरत, कई योजनाओं पर जल्द शुरू होगा काम

Rani Thakur
Rani Thakur
बंगाल की धरती पर एक दशक से अधिक समय तक समृद्ध पत्रकारिता अनुभव के साथ, रानी ठाकुर अब बिहार की धरती पर अपनी लेखनी से पहचान बना रही हैं. कोलकाता में कई राष्ट्रीय स्तर के प्रतिष्ठित अखबारों के लिए रिपोर्टिंग और सब-एडिटिंग का अनुभव हासिल करने के बाद, वे अब प्रभात खबर के डिजिटल डेस्क से जुड़ी हैं, जहां वे लाइफ स्टाइल की खबरों के माध्यम से अपनी रचनात्मक सोच और पत्रकारिता कौशल को नई दिशा दे रही हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel