Bihar 2nd Phase Voting: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के दूसरे चरण में 20 जिलों की 122 सीटों पर आज वोटिंग जारी है. इस फेज में करीब ढाई दर्जन दिग्गजों समेत कुल 1302 उम्मीदवारों की प्रतिष्ठा दांव पर है. इस लिस्ट में 9 वर्तमान मंत्री, 15 पूर्व मंत्री सहित कई राजनीतिक दलों के प्रदेश अध्यक्ष शामिल हैं. पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा की पत्नी स्नेहलता सासाराम से रालोमो की उम्मीदवार हैं. वहीं, केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी की बहू दीपा कुमारी इमामगंज से हम (से) की टिकट पर चुनाव लड़ रही हैं.
ये मंत्री चुनाव मैदान में
सुपौल से बिजेंद्र प्रसाद यादव, चकाई से सुमित कुमार सिंह, झंझारपुर से नीतीश मिश्र, अमरपुर से जयंत राज, छातापुर से नीरज कुमार सिंह बबलू, बेतिया से रेणु देवी, धमदाहा से लेशी सिंह, हरसिद्धि से कृष्णनंदन पासवान और चैनपुर से जमा खान चुनाव मैदान में हैं.
सेकेंड फेज में कुल 45399 बूथ बनाये गये
सेकेंड फेज में 37013556 वोटर्स अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं. सबसे कम 247574 मतदाता मखदुमपुर में हैं, तो सबसे अधिक 367667 मतदाता हिसुआ विधानसभा क्षेत्र में हैं. इस चरण में क्षेत्रफल में सबसे छोटा भागलपुर विधानसभा क्षेत्र है, तो सबसे बड़ा चैनपुर विधानसभा है. दूसरे चरण में कुल 45399 बूथ बनाये गये हैं, जिसमें 40073 बूथ ग्रामीण और 5326 शहरी क्षेत्रों में स्थापित हैं. दूसरे फेज में 595 बूथ महिलाएं और 91 बूथ दिव्यांगजन संभाल रहे हैं.
चुनाव आयोग ने कई बूथों को किया चिह्नित
चुनाव आयोग की तरफ से दूसरे फेज में सर्वाधिक संवेदनशील विधानसभा क्षेत्र और बूथों को चिह्नित किया गया है. इमामगंज ऐसा विधानसभा क्षेत्र है, जहां तीन बजे तक और 354 बूथों पर शाम चार बजे तक मतदान होना है. बोधगया विधानसभा क्षेत्र की 200 बूथों पर शाम चार बजे तक और 106 बूथों पर मतदान शाम पांच बजे तक कराया जा रहा है. चैनपुर, रजौली, गोविंदपुर, सिकंदरा, जमुई, झाझा और चकाई विधानसभा की सभी बूथों पर शाम चार बजे तक वोटिंग होगी.
ALSO READ: Bihar Election 2025: बिहार की इस सीट पर ‘मिसेज बाहुबली फाइट’, 2nd फेज में आज दोनों की साख दांव पर

