भोजपरी अभिनेत्री आकांक्षा दुबे (Akanksha Dubey) के आचानक आत्महत्या करने से उनके चाहने वालों के दिलों को बड़ा धक्का लगा है. रिपोर्ट के अनुसार, आकांक्षा ने वाराणसी के सारनाथ में एक होटल में फांसी लगाकर जान दे दी है. इससे पूरे मनोरंजन जगत में शोक की लहर चल गयी है. वहीं, अब उनके बॉयफ्रेंड समर सिंह ने पहली प्रतिक्रिया दी है. समर सिंह ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया करते हुए लिखा है कि निशब्द.. RIP #akankshadubey उनके इस इंस्टाग्राम पोस्ट पर उनके इस पोस्ट पर आकांक्षा दुबे के चाहने वाले लगातार कमेंट और लाइक कर रहे हैं.
आकांक्षा के जाने से लगा सदमा: समर
आकांक्षा दुबे के बॉयफ्रेंड और एक्टर समर सिंह ने पोस्ट लिखकर कहा कि आकांक्षा के यूं अचानक चले जाने से समर सिंह को सदमा लगा है. फिलहाल वह कुछ बोलने की स्थिति में नहीं हूं. समर सिंह ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से एक पोस्ट साझा किया है. इसमें उन्होंने रोने वाली इमोजी बनाते हुए केवल नि:शब्द लिखा है.
ट्रेंड कर रहा है पवन सिंह के साथ का गाना
मौत से पहले ही, आकांक्षा दुबे का एक गाना पवन सिंह के साथ रिलीज हुआ था. रिलीज होने के कुछ ही घंटों में इस गाने को लाखों व्यूज मिल गया. इस गाने को पवन सिंह और शिल्पी राज ने गाया है. गाने को 'म्यूजिक टोन' यूट्यूब चैनेल पर रिलीज किया गया है. आकांक्षा दुबे की मौत के बाद ये गाना और तेजी से वायरल हो रहा है. इसके साथ ही, सोशल मीडिया पर ट्रेंड भी कर रहा है. आकांक्षा भोजपुरी इंडस्ट्री में काफी पॉपलर हैं. इसके साथ ही, उनका एक सोशल मीडिया पोस्ट भी चर्चा में है. इस पोस्ट में आकांक्षा दुबे ने लिखा था कि बुरी कल भी नहीं थी, अच्छी आज भी नहीं हूं. ये पोस्ट भी वायरल हो रहा है.