Bihar News: भोजपुर जिले के कोईलवर थाना क्षेत्र में गुरुवार की रात पुलिस ने एक ऐसी हरकत का भंडाफोड़ किया जिसने ट्रक चालकों की रातों की नींद उड़ा दी थी. पुलिस की वर्दी पहनकर एक युवक ट्रकों को रोककर उनसे जबरन वसूली कर रहा था. गश्ती टीम की सक्रियता से आरोपी रंगेहाथ पकड़ लिया गया.
देर रात गश्ती में खुला खेल
थानाध्यक्ष नरोतमचंद्र ने बताया कि गुरुवार की मध्यरात्रि कोईलवर-चांदी रोड पर धनडीहा के पास पुलिस की गश्ती टीम पहुंची. वहां एक युवक टॉर्च दिखाकर ट्रकों को रोक रहा था. शक होने पर जब पुलिस पास गई तो पाया कि वह ट्रक चालकों से रंगदारी वसूल रहा है. मौके पर ही उसे धर दबोचा गया.
आरोपी की पहचान और बरामद सामान
गिरफ्तार युवक की पहचान धनडीहा निवासी मोहम्मद शाहिद के पुत्र मोहम्मद गयासुद्दीन उर्फ सिकंदर के रूप में हुई है. तलाशी में पुलिस को उसके पास से वसूली के लिए इस्तेमाल की जा रही टॉर्च, एक चितकबरा टी-शर्ट और 2400 रुपये नकद मिले. बताया जा रहा है कि इसके खिलाफ पहले भी अवैध वसूली की शिकायतें मिल चुकी थीं.
न्यायिक हिरासत में भेजा गया
थानाध्यक्ष ने बताया कि पकड़े गए आरोपी को शुक्रवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है. मामले की गहराई से जांच की जा रही है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि इसमें और कौन-कौन शामिल हो सकता है.
Also Read: बिहार में जल्द शुरू होगी गंगा पर वॉटर मेट्रो सेवा, इन जिलों के यात्रियों को मिलेगा इसका फायदा

