आक्रोश . लोगों ने बिजली नहीं रहने पर मचाया बवाल
घंटों मची रही अफरातफरी, आवागमन रहा बाधित
आरा : गरमी से उबले लोग बिजली नहीं रहने पर इस कदर भड़के की सड़क पर उतर गये. गत दो दिनों से शहर की बदहाल बिजली आपूर्ति से नाराज लोगों ने नवादा थाना क्षेत्र अंतर्गत मौलाबाग में सड़क जाम कर दिया. मौलाबाग में सड़क जाम होने से आरा- बक्सर हाइवे पर भी वाहनों का आवागमन बाधित हो गया. सड़क जाम कर रहे लोगों ने टायर जला कर आगजनी की और बिजली कंपनी के अधिकारियों के खिलाफ जम कर नारेबाजी की. लगभग दो घंटे तक लोग सड़क पर जमे रहे और बवाल मचाते रहे.
घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस और प्रशासन के अधिकारी दल बल के साथ मौके पर पहुंचे. लोगों को समझाने में अधिकारियों को भी काफी मशक्कत का सामना करना पड़ा. हालाकि बिजली आपूर्ति में सुधार का आश्वासन मिलने के बाद लोग मान गये और तब जाकर सड़क जाम हटा. जानकारी के अनुसार शनिवार को सुबह से लेकर रात तक बिजली नहीं रहने से लोगों को जाग कर रात काटना पड़ा था. रविवार को भी बिजली आपूर्ति का यही हाल रहा. शाम तक लोगों ने इंतजार किया लेकिन व्यवस्था में सुधार नहीं हुआ तो मौलाबाग के लोग सड़क पर उतर गये. इधर स्थानीय लोगों ने चेतावनी दिया कि अगर सुधार नहीं होगा तो सड़क जाम कर उग्र आंदोलन किया जायेगा.
