धारदार हथियार से गला रेत कर युवक की हत्या
आरा : जिले के गजराजगंज ओपी थाना क्षेत्र के अख्तियारपुर बड़का गांव में पुलिस ने धारदार हथियार से हत्या कर बोरे में भरा एक युवक का शव गांव के नदी से बरामद किया. युवक की पहले हत्या की गयी है. बाद में बोरे में भर कर शव नदी में फेक दिया गया है. पुलिस ने […]
आरा : जिले के गजराजगंज ओपी थाना क्षेत्र के अख्तियारपुर बड़का गांव में पुलिस ने धारदार हथियार से हत्या कर बोरे में भरा एक युवक का शव गांव के नदी से बरामद किया. युवक की पहले हत्या की गयी है. बाद में बोरे में भर कर शव नदी में फेक दिया गया है. पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.
मिली जानकारी के अनुसार मृतक युवक अख्तियारपुर गांव निवासी अंकित कुमार उर्फ नीरज बताया जाता है, जो राजकिशोर सिंह का पुत्र है. पुलिस सूत्रों के अनुसार शव देखने से ऐसा प्रतीत होता है कि युवक की हत्या दो- तीन दिन पहले की गयी है. गले पर धारदार हथियार के निशान हैं, जिसके कारण उसकी मौत हुई है.
बताया जा रहा है कि सोमवार की सुबह स्थानीय लोग शौच करने नदी के किनारे गये हुए थे, तभी उन्हें शव दिखा. तत्काल इसकी सूचना गजराजगंज थाने को स्थानीय लोगों ने दिया. इसके बाद हरकत में आयी पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी. इस घटना को लेकर इलाके में कई तरह की चर्चाएं हो रही है. सूत्रों के अनुसार युवक का संबंध गांव के ही एक नवविवाहिता के साथ था, जिसके कारण नवविवाहिता के घर वालों ने उसकी हत्या कर के शव को ठिकाने लगा दी. हालांकि कुछ इस तरह की भी चचाएं हैं कि भूमि विवाद में युवक की हत्या की गयी है. हालांकि पुलिस शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद आगे की कार्रवाई में जुट गयी है.
कई बिंदुओं पर छानबीन की जा रही है. इस मामले में गजराजगंज थानाध्यक्ष सत्येंद्र कुमार ने बताया कि धारदार हथियार से गरदन रेत कर युवक की हत्या की गयी है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. प्रथमदृष्टया युवक की हत्या का कारण प्रेम प्रसंग का लग रहा है. गहराई से जांच की जा रही है.
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए










