चांदी बाजार स्थित विंध्यवासिनी ज्वेलर्स दुकान में हुई चोरी
Advertisement
आभूषण दुकान से पांच लाख के गहने ले उड़े चोर
चांदी बाजार स्थित विंध्यवासिनी ज्वेलर्स दुकान में हुई चोरी चांदी थाने में दर्ज हुआ मुकदमा, छानबीन में जुटी पुलिस आरा/चांदी : थाना क्षेत्र के चांदी बाजार स्थित विंध्यवासिनी ज्वेलर्स से अज्ञात चोरों ने लगभग पांच लाख रुपये के गहने उड़ा दिये. गहना गायब होने के बाद दुकानदार की हालत खराब हो गयी. घटना के बाद […]
चांदी थाने में दर्ज हुआ मुकदमा, छानबीन में जुटी पुलिस
आरा/चांदी : थाना क्षेत्र के चांदी बाजार स्थित विंध्यवासिनी ज्वेलर्स से अज्ञात चोरों ने लगभग पांच लाख रुपये के गहने उड़ा दिये. गहना गायब होने के बाद दुकानदार की हालत खराब हो गयी. घटना के बाद स्थानीय लोगों की भीड़ मौके पर जुट गयी थी.
मिली जानकारी के अनुसार खनगांव निवासी दिनेश सोनी रोज की तरह रविवार को भी सुबह 10 से 11 बजे के आसपास चांदी बाजार स्थित अपने प्रतिष्ठान पहुंचे. दुकान खोलने के बाद साफ- सफाई कर थैले में घर से लाये गहने दुकान में ही रख पानी लाने के लिए बाहर चले गये. इधर पानी लेकर थोड़ी ही देर में लौटने के बाद उनका गहनों से भरा झोला दुकान से गायब हो गया.
गहनों से भरे झोले को गायब देख दिनेश की सिट्टी-पिट्टी गुम हो गयी. उन्होंने पूरी दुकान छान मारने के बाद आसपास भी काफी खोजबीन की परंतु कुछ हासिल नहीं हुआ, न ही कोई ऐसा संदिग्ध व्यक्ति ही दिखा. थक-हार कर दिनेश ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने पूरे तथ्य को समझते हुए मामला संदिग्ध मानकर अपने स्तर से जांच की. बाद में मामले को सही पाकर चांदी थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ लगभग पांच लाख मूल्य के गहने चोरी करने का मामला दर्ज किया गया. पुलिस इस मामले में चोरों के खिलाफ कार्रवाई करने में जुट गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement