आरा : नगर थाने की पुलिस ने पेट्रोल पंप मालिक के पुत्र पर फायरिंग करने के मामले में कोर्ट में सरेंडर किये आरोपितों को दो दिनों की रिमांड पर लेकर पूछताछ शुरू कर दी. मंगलवार को नगर थाने की पुलिस ने आरा मंडल कारा से चारों आरोपितों को रिमांड पर लिया था. बता दें कि एक सप्ताह पहले नगर थाने के बाबू बाजार, महादेवा रोड के समीप तीन की संख्या में रहे बाइक सवार अपराधियों ने शहर के व्यवसायी सह पेट्रोल पंप मालिक राधेश्याम सिंह उर्फ मोहन सिंह के पुत्र चंदन सिंह पर जानलेवा हमला किया था.
इस घटना में चंदन सिंह के पिता मोहन सिंह के बयान पर पांच लोगों को नामजद किया गया था, जिसमें पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. तीन अन्य आरोपित घटना के बाद से ही फरार चल रहे थे. बढ़ती पुलिसिया दबिश के कारण तीनों ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया था. पूरे मामले की जानकारी लेने को लेकर नगर थाने की पुलिस ने रिमांड पर लेने के लिए कोर्ट में अर्जी दी थी, जिसे सोमवार को मंजूर कर लिया गया था.