भोजपुर : बिहार के भोजपुर जिले के मुख्यालय आरा शहर में कुछ दोस्तों ने मिलकर एक सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया है. जानकारी के मुताबिक शहर के वशिष्ठपुरी कॉलोनी में दोस्तों ने पहले अपने एक दोस्त को फोन कर घर बुलाया और उसके बाद गोली मारकर उसकी हत्या कर दी. मृतक युवक के सिर में गोली लगी है. स्थानीय लोगों के मुताबिक वारदात को अंजाम देने के बाद अपराधी दोस्त आराम से वहां से निकल भागे. हालांकि लोगों ने गोली की आवाज सुनते ही पुलिस को इसकी सूचना दे दी थी. मृतक युवक का नाम रवि रौशन पांडेय बताया जा रहा है. प्राथमिक जांच में रौशन पांडेय के दोस्तों पर ही इस घटना को अंजाम देने का आरोप लगा है.
पुलिस ने घटना के बाद मामले की जांच शुरू कर दी है. घटनास्थल से पुलिस को दो खाली कारतूस बरामद हुए हैं. मृतक के परिजनों की मानें तो रवि रौशन पांडेय के कतिरा मुहल्ले में रहने वाले दोस्तों का इस घटना में हाथ होने की आशंका है. परिजन मृतक के दोस्तों पर ही शक कर रहे हैं. पुलिस रवि रौशन पांडेय के दोस्ते के अलावा आस-पास भी पूछताछ कर रही है. पूरे शहर की नाकेबंदी कर दी गयी है और जिले से बाहर जाने वाले सभी वाहनों की चेकिंग भी शुरू कर दी गयी है.