रविवार को पत्रकारों को जानकारी देते थानाध्यक्ष.
Advertisement
83 बोतल विदेशी शराब के साथ तीन गिरफ्तार
रविवार को पत्रकारों को जानकारी देते थानाध्यक्ष. सहार के पेरहाप व बरूही में पुलिस ने की छापेमारी आरा/सहार : जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों से पुलिस 83 बोतल विदेशी और नौ लीटर देशी शराब के साथ तीन लोगों को दबोच लिया. पुलिस ने एक बाइक भी जब्त की है. सहार के पेरहाप व बरूही गांव, […]
सहार के पेरहाप व बरूही में पुलिस ने की छापेमारी
आरा/सहार : जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों से पुलिस 83 बोतल विदेशी और नौ लीटर देशी शराब के साथ तीन लोगों को दबोच लिया. पुलिस ने एक बाइक भी जब्त की है. सहार के पेरहाप व बरूही गांव, बड़हरा के केशोपुर व धोबहा ओपी के धोबहा बाजार से शराब बरामद की गयी. जानकारी के अनुसार पुलिस ने धोबहा बाजार से 37 बोतल शराब व बाइक के साथ एक युवक को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ के बाद उसे जेल भेज दिया गया. वहीं बड़हरा पुलिस ने गुप्त सूचना पर केशोपुर गांव में छापेमारी कर 46 बोतल शराब बरामद की.
हालांकि धंधेबाज पुलिस की पकड़ में नहीं आया. वहीं सहार पुलिस ने बरूही एवं पेरहाप मुसहर टोली में छापेमारी कर दो कारोबारियों को रंगेहाथ पकड़ कर जेल भेज दिया. थानाध्यक्ष बीके ब्रजेश ने बताया कि छापेमारी के दौरान बरूही निवासी स्व बहीर मुसहर के पुत्र झपकी मुसहर के पास पांच लीटर एवं पेरहाप निवासी स्व दई मुसहर के पुत्र चनेश्वर मुसहर के पास चार लीटर महुआ शराब बरामद की गयी. दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement