14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जालसाजी कर महिला के खाते से निकाले रुपये

तरारी के पीएनबी में जालसाजी की वारदात को दिया गया अंजाम पासबुक अपडेट कराने पहुंची महिला, तो हुआ खुलासा आरा : बैंक कर्मी की लापरवाही से जालसाजों ने एक महिला के खाते से जालसाजी कर हजारों रुपये की निकासी कर ली. मामला तरारी पंजाब नेशनल बैंक से जुड़ा है. महिला जब अपनी पासबुक अपडेट कराने […]

तरारी के पीएनबी में जालसाजी की वारदात को दिया गया अंजाम
पासबुक अपडेट कराने पहुंची महिला, तो हुआ खुलासा
आरा : बैंक कर्मी की लापरवाही से जालसाजों ने एक महिला के खाते से जालसाजी कर हजारों रुपये की निकासी कर ली. मामला तरारी पंजाब नेशनल बैंक से जुड़ा है. महिला जब अपनी पासबुक अपडेट कराने बैंक में पहुंची, तब इस मामले का खुलासा हुआ. पिछले दो माह से जालसाज इस वारदात को अंजाम दे रहे थे.
बताया जा रहा है कि तरारी के रहनेवाले अरुण कुमार सिंह की पत्नी शांति देवी के बचत खाते से जालसाज दो माह से अवैध निकासी कर रहे हैं.19 सितंबर को एक हजार रुपये बंधवा के रहने वाले योगेंद्र प्रसाद की गवाही पर, 14 नवंबर को 35 सौ रुपये व आठ नवंबर को 55 सौ रुपये बंधवा के ही रहने वाले सुरेश रजवार की गवाही पर निकाले गये. ऐसे ही थोड़ी-थोड़ी रकम कर के 12 हजार रुपये की जालसाजों ने निकासी की और बैंक कर्मी मूकदर्शक बने रहे. दो माह पूर्व में खाता खुलवाने के बाद से ही खाताधारी महिला अपने बच्चों द्वारा खाते में केवल राशि जमा कराती थी. जब अपने बचत खाते को अपडेट कराया, तब उन्हें मालूम हुआ कि मेरे खाते से अवैध तरीके से निकासी कर ली गयी है.
निकासी परचे की जांच करने पर उपरोक्त गवाहों का मामला उजागर हुआ.जबकि सुरेश रजवार ने बताया कि मैं हस्ताक्षर करता ही नहीं हूं, तो मैंने अपना हस्ताक्षर कैसे कर दिया. मेरे ऊपर आरोप बेबुनियाद है, लेकिन तरारी के रहने वाले सामाजिक कार्यकर्ता राम दयाल पंडित ने गवाही का अपना हस्ताक्षर कबूल किया. हालांकि उन्होंने बताया कि खातादारी महिला या इसके घर वालों ने कभी मुझसे पहचान नहीं करायी है. पता नहीं किसने हमसे पहचान करा ली. मैं बंधवा जाकर पता लगाऊंगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें