31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीन करोड़ 42 लाख 12 हजार 539 रुपये का हुआ सेटलमेंट

राष्ट्रीय लोक अदालत का उद्घाटन करते जिला जज व अन्य. राष्ट्रीय लोक अदालत में 3697 मामले निष्पादित आरा : जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन शनिवार को सिविल कोर्ट परिसर में किया गया. इसमें कुल 3697 मामलों का निष्पादन किया गया और तीन करोड़ 42 लाख 12 हजार 539 […]

राष्ट्रीय लोक अदालत का उद्घाटन करते जिला जज व अन्य.

राष्ट्रीय लोक अदालत में 3697 मामले निष्पादित
आरा : जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन शनिवार को सिविल कोर्ट परिसर में किया गया. इसमें कुल 3697 मामलों का निष्पादन किया गया और तीन करोड़ 42 लाख 12 हजार 539 रुपये का सेटलमेंट हुआ.अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव राजेश कुमार ने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत में मामलों के निष्पादन के लिए आठ बेंच बनाये गये थे.
बेंच में शामिल न्यायिक पदाधिकारी योगेश नारायण सिंह, एसडी राय, नूर सुल्ताना,धर्मेंद्र तिवारी, प्रणव शंकर, उमेश कुमार पांडेय, प्रतिभा व राजेश कुमार, अधिवक्ता ए शर्मा, जुगेश्वर प्रसाद उर्फ हीरा, जयंत कुमार सिंह, अनिल कुमार, अनूप कुमार तिवारी, सुनील कुमार सिंह, सुप्रियंका कुमारी व अरविंद कुमार सिंह ने लोक अदालत में आपसी समझौता के तहत सुलहनीय आपराधिक व दीवानी मामले, बैंक ऋण, राजस्व, टेलीफोन, वन विभाग, मापतौल,मोटर दुर्घटना दावा, विद्युत व कंज्यूमर सहित अन्य 3697 मामलों का निष्पादन किया. इसमें राशि तीन करोड़ 42 लाख 12 हजार 539 रुपये का सेटलमेंट किया गया. लोक अदालत में अधिवक्ता, बैंक अधिकारी, अदालत कर्मी विनय कुमार, रमेश कुमार, अक्षिता चंद्रा, सुधांशु शेखर, सागर, रंजीत, विजय, पीएलवी सहित कई अधिकारी मौजूद थे.
आरा. जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में राष्ट्रीय लोक अदालत का उद्घाटन समारोह का आयोजन शनिवार को सिविल कोर्ट परिसर में किया गया. उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर जिला जज एके झा, जिला पदाधिकारी वीरेंद्र यादव, आरा बार एसोसिएशन के अध्यक्ष रामाधार सिंह व एडीएम सुरेश प्रसाद ने संयुक्त रूप से किया.
एसीजेएम प्रणव शंकर ने संचालन करते हुए लोक अदालत के कार्यों पर प्रकाश डाला. जिला जज एके झा ने कहा कि राष्ट्रीय लोक अदालत में मामलों का त्वरित निष्पादन होता है. इसमें आपसी समझौता के तहत मामलों का निष्पादन किया जाता है. राष्ट्रीय लोक अदालत में ज्यादा-से-ज्यादा मामलों का निष्पादन हो ,
इसका प्रयास किया गया. जिला पदाधिकारी वीरेंद्र यादव ने राष्ट्रीय लोक अदालत पर प्रकाश डाला. बार एसोसिशन के अध्यक्ष रामाधार सिंह सहित कई लोगों ने संबोधित किया. मौके पर न्यायिक पदाधिकारी, डीएसपी जेपी कर्ण, बैंक अधिकारी, अन्य विभाग के अधिकारी, न्यायिक कर्मी, अधिवक्ता सहित कई लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें