आश्वासन. नौ सूत्री मांगों पर चार दिनों में होगी कार्रवाई
Advertisement
भाकपा माले का अनशन समाप्त
आश्वासन. नौ सूत्री मांगों पर चार दिनों में होगी कार्रवाई माले विधायक की पहल पर एसडीएम ने की अनशनकारियों से वार्ता बिहिया : प्रखंड मुख्यालय बिहिया स्थित प्रखंड सह अंचल कार्यालय परिसर में गत मंगलवार से जारी भाकपा माले का अनशन पांचवें दिन शनिवार को एसडीएम से वार्ता के बाद समाप्त हुआ. तरारी के भाकपा […]
माले विधायक की पहल पर एसडीएम ने की अनशनकारियों से वार्ता
बिहिया : प्रखंड मुख्यालय बिहिया स्थित प्रखंड सह अंचल कार्यालय परिसर में गत मंगलवार से जारी भाकपा माले का अनशन पांचवें दिन शनिवार को एसडीएम से वार्ता के बाद समाप्त हुआ. तरारी के भाकपा माले विधायक सुदामा प्रसाद की पहल पर बिहिया पहुंचे जगदीशपुर एसडीएम बालमुकुंद प्रसाद ने अनशनकारियों की नौ सूत्री मांगों पर चार दिनों के अंदर कार्रवाई प्रारंभ करने का आश्वासन दिया,
जिसके बाद अनशन पर बैठे भाकपा माले कार्यकर्ता मुन्नी देवी, मीना देवी, सरस्वती देवी, बबन राम, शंकर राम, श्रीभगवान राम, रामदेव राम, साहेब गोड़, सत्येंद्र पाल व सुशील राम ने अनशन समाप्त किया. इस अवसर पर माले विधायक सुदामा प्रसाद, बिहिया सीओ मनोज कुमार, बीडीओ कमलेश कुमार सिंह, नगर पंचायत बिहिया के कार्यपालक
पदाधिकारी अरुण कुमार गुप्ता, माले के अंचल सचिव उत्तम प्रसाद भी मौजूद थे. इस अवसर पर माले विधायक ने विगत चार दिनों से अनशनकारियों की सुधि नहीं लेने पर प्रशासनिक अधिकारियों के प्रति नाराजगी जाहिर की और कहा कि लोकतंत्र में जनता मालिक होती है, प्रशासन नहीं.
विधायक ने बिहिया स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सकों के प्रति भी नाराजगी जाहिर की. मालूम हो कि गत मंगलवार से भाकपा माले के कार्यकर्ता महादलित बस्तियों को लिंक रोड से जोड़ने, दलित बस्तियों में बिजली पहुंचाने,
बाढ़पीड़ितों के बीच राहत मुहैया कराने, इंदिरा आवास सूची में गड़बड़ी को ठीक कर गरीबों का नाम जोड़ने समेत नौ सूत्री मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन अनशन पर बैठे हुए थे. मौके पर माले के जगदीश राम, पन्नालाल राम, जंग बहादुर राम, जितेंद्र राम, राजेंद्र राम, रामगहन मुसहर, धाजा यादव, मीना देवी समेत सैकड़ों महिला व पुरुष कार्यकर्ता मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement