Advertisement
भरत मिलाप देख भावविभोर हुए लोग
रमना मैदान से आरती के साथ निकला जुलूस आरा. नगर रामलीला समिति द्वारा देर रात को रमना मैदान से भगवान श्रीराम, माता सीता, लक्ष्मण, भरत, शत्रुघ्न और हनुमान जी की आरती के साथ भरत मिलाप जुलूस निकाला गया. आरती पूजन करने के बाद झांकी का स्वागत किया गया. इस अवसर पर गाजे-बाजे के साथ कई […]
रमना मैदान से आरती के साथ निकला जुलूस
आरा. नगर रामलीला समिति द्वारा देर रात को रमना मैदान से भगवान श्रीराम, माता सीता, लक्ष्मण, भरत, शत्रुघ्न और हनुमान जी की आरती के साथ भरत मिलाप जुलूस निकाला गया. आरती पूजन करने के बाद झांकी का स्वागत किया गया. इस अवसर पर गाजे-बाजे के साथ कई झांकियां निकाली गयी. इसमें कई झांकिया लोगों को आकर्षित कर रही थी.
झांकी रमना मैदान से निकलकर जैन स्कूल, टाउन थाना, धर्मन चौक, महादेवा, बड़ी मठिया, सदर अस्पताल, गोपाली चौक, बड़ी चौक, अबरपुल होते हुए रामगढिया पहुंच कर आरती पूजन के साथ संपन्न हुआ. इसको देखने के लिए सड़क के दोनों ओर बड़ी तादाद में महिला-पुरुष, बच्चे, युवक-युवतियां, बड़े-बूढ़े खड़े थे तथा झांकी का स्वागत कर रहे थे.
इस दौरान जय श्रीराम के उद्घोष किये जा रहे थे.भगवान श्रीराम के भाई भरत के साथ भरत मिलाप का दृश्य देख लोग भाव विभोर हो गये. भरत मिलाप के दौरान निकाली गयी झांकी भी आकर्षण का केंद्र रही. झांकी में राम, लक्ष्मण, शत्रुघ्न और भरत के भाई प्रेम पर आधारित झांकी देख कर लोग अंदर से पुलकित हो रहे थे.
भरत मिलाप के दौरान बिजली रही गुल : जिला प्रशासन ने भरत मिलाप जुलूस और झांकी के दौरान एहतियात के तौर पर शहरी क्षेत्र के बिजली आपूर्ति को जुलूस संपन्न होने तक बंद रखा था, ताकि कोई अप्रिय घटना नहीं हो सके.
भरत मिलाप के दौरान प्रशासन रहा चुस्त-दुरुस्त : भरत मिलाप कार्यक्रम के दौरान विधि व्यवस्था को लेकर जिला प्रशासन ने चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था का इंतजाम किया था. रमना मैदान से लेकर रामगढ़िया तक कुल 23 स्थानों पर दंडाधिकारी के साथ पुलिस पदाधिकारी और पुलिस बलों के जवानों की तैनाती की गयी थी.
शहर में भरत मिलाप को लेकर पुलिस ने किया फ्लैग मार्च : शहर में सीआरपीएफ और जिला पुलिस बल के जवानों ने अनुमंडलाधिकारी सदर नवदीप शुक्ला और एसडीपीओ के नेतृत्व में फ्लैग मार्च निकाला. रमना मैदान से भरत-मिलाप जुलूस निकाले जाने के पूर्व पुलिस कप्तान क्षत्रनील सिंह द्वारा सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया, साथ ही पुलिस पदाधिकारियों के साथ् विधि व्यवस्था की समीक्षा भी की.
डीएम और एसपी ने रूट चार्ट का किया निरीक्षण :भरत मिलाप कार्यक्रम के दौरान विधि व्यवस्था संधारण को लेकर जिलाधिकारी डॉ बीरेंद्र प्रसाद यादव और पुलिस कप्तान क्षत्रनील सिंह ने रूट चार्ट का दौरा कर जायजा लिया.
इस दौरान चिह्नित स्थानों पर तैनात किये गये दंडाधिकारी का डीएम ने मॉक रिहर्सल कर सुरक्षा को लेकर तैनात अधिकारियों की मुस्तैदी का निरीक्षण किया. वहीं तैनात पदाधिकारियों को डीएम ने विधि व्यवस्था को लेकर कई तरह के दिशा- निर्देश दिये.
झांकी व जुलूस की हो रही थी वीडियोग्राफी
जिला प्रशासन द्वारा भरत मिलाप के झांकी व जुलूस कार्यक्रम की पांच टीम लगाकर वीडियोग्राफी करायी गयी. वहीं 23 स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे भी लगाये गये थे.
इन स्थानों पर दंडाधिकारी दिखे मुस्तैद
भरत मिलाप जुलूस रमना मैदान से निकल कर जिला स्कूल, टाउन थाना, चित्रटोली रोड, धर्मन चौक, महादेवा रोड, बड़ी मठिया, शिवगंज, जेल रोड, गोपाली चौक, शीशमहल चौक, बड़ी मसजिद, अबरपुल, भलुहीपुर मोड़ होते हुए रामगढ़िया तक की यात्रा में कुल 23 दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी थी, जो जुलूस के दौरान मुस्तैद दिखे.
लगाये गये थे पांच गश्ती दल भी
जुलूस के दौरान विधि व्यवस्था को लेकर प्रशासन ने पांच गश्ती दल दंडाधिकारी की भी तैनाती की गयी थी, जो पूरे कार्यक्रम के दौरान मुस्तैद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement