ePaper

करेंट से गयी युवक की जान

1 Oct, 2016 7:40 am
विज्ञापन
करेंट से गयी युवक की जान

आक्रोश. विद्युत विभाग पर लगाया लापरवाही का आरोप उग्र ग्रामीणों ने जाम की सड़क पीरो : सिकरहटा थाने के पनवारी गांव के बधार में टूटकर गिरे 11 हजार वोल्ट धारा प्रवाहित तार की चपेट में आकर एक युवक की मौत हो गयी. मृतक नागदेव राम पनवारी गांव निवासी स्व ईश्वर दयाल राम का पुत्र बताया […]

विज्ञापन
आक्रोश. विद्युत विभाग पर लगाया लापरवाही का आरोप
उग्र ग्रामीणों ने जाम की सड़क
पीरो : सिकरहटा थाने के पनवारी गांव के बधार में टूटकर गिरे 11 हजार वोल्ट धारा प्रवाहित तार की चपेट में आकर एक युवक की मौत हो गयी. मृतक नागदेव राम पनवारी गांव निवासी स्व ईश्वर दयाल राम का पुत्र बताया जाता है, जो घास काटने के लिए गांव के बधार में गया था.
इस दौरान बधार में पहले से ही टूट कर गिरे विद्युत प्रवाहित तार की चपेट में आने से उसकी मौत हो गयी. इधर, घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने विद्युत विभाग के अधिकारियों को जिम्मेवार बताते हुए मोपती बाजार के पास पीरो बिहटा पथ को शव के साथ जाम कर आवागमन ठप कर दिया. ग्रामीण घटना के लिए जिम्मेवार अधिकारियों पर कार्रवाई तथा मृतक के परिजनों को नियमानुसार सरकारी मुआवजा दिलाने की मांग कर रहे थे. बाद में मौके पर पहुंचे विधायक सुदामा प्रसाद व अंचलाधिकारी के आश्वासन पर सड़क जाम समाप्त हुआ. इस दौरान तरारी सीओ ने मृतक के परिजनों को पारिवारिक लाभ योजना के तहत 20 हजार रुपये तथा मुखिया ने कबीर अंत्येष्टि योजना की राशि सौंपी.
अधिकारियों ने कहा कि श्रम विभाग और आपदा राहत कोष से मिलनेवाली राशि के लिए आवश्यक कार्रवाई की जा रही है़ विधायक श्री प्रसाद ने कहा कि विद्युतीकरण के नाम पर गांवों में नकली तार लगाये जा रहे हैं. इस कारण लगातार तार टूट कर गिरने की घटना होती रहती है़ मृतक के परिजनों द्वारा विद्युत विभाग के कनीय अभियंता और विद्युतीकरण के कार्य में लगे संवेदक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराये जाने को लेकर आवेदन थाने को सौंपा गया.
विज्ञापन
Prabhat Khabar Digital Desk

लेखक के बारे में

By Prabhat Khabar Digital Desk

यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
विज्ञापन

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें
Page not found - Prabhat Khabar