दूसरी महिला की हालत गंभीर, पटना में हो रहा इलाज
Advertisement
परिजनों ने इलाज में लापरवाही का लगाया आरोप, किया हंगामा
दूसरी महिला की हालत गंभीर, पटना में हो रहा इलाज आरा-पटना पथ दो घंटे किया जाम हादसा. इलाज में लापरवाही का आरोप लगा दिखाया गुस्सा जाम से दोनों ओर वाहनों की लग गयी कताों आरा/कोइलवर : सड़क हादसे में घायल महिला की इलाज के दौरान मौत की खबर कायमनगर पहुंचते ही आक्रोशित ग्रामीणों ने सुबह […]
आरा-पटना पथ दो घंटे किया जाम
हादसा. इलाज में लापरवाही का आरोप लगा दिखाया गुस्सा
जाम से दोनों ओर वाहनों की लग गयी कताों
आरा/कोइलवर : सड़क हादसे में घायल महिला की इलाज के दौरान मौत की खबर कायमनगर पहुंचते ही आक्रोशित ग्रामीणों ने सुबह दस बजे से लेकर दोपहर बारह बजे तक अगजनी करते हुए कायमनगर बाजार के समीप आरा-पटना मुख्य पथ को जाम कर दोषी चिकित्सक पर कार्रवाई की मांग करने लगे जाम कर रहे आक्रोशित लोगों ने बताया कि दोनों जख्मी को लेकर सुबह छह बजे सदर अस्पताल पहुंचे थे, लेकिन वहां देखने वाला कोई नहीं था़ घंटे भर परिजनों को इधर-उघर दौड़ाया गया़ परिजनों ने अस्पताल प्रबधंन पर लापरवाही का आरोप लगाया है़ परिजनों ने बताया कि जब अगर समय पर समुचित इलाज मिलता तो कुसुम देवी की जान बचायी जा सकती थी़ कायमनगर के समीप आरा-पटना पथ के जाम होते ही दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गयी़
जाम की सूचना मिलते ही कोइलवर थानाध्यक्ष दल बल के साथ जाम स्थल पहुंच आक्रोशित लोगों को समझा बुझा लगभग दो घंटे बाद जाम हटवाया़ इधर सड़क दुघर्टना में हुई मौत के बाद कोइलवर बीडीओ ने मृतक के पति गोपाल दास को पारिवारिक लाभ के तहत 20 हजार का चेक सौंपा़ वहीं कायमनगर मुखिया की ओर से कबीर अंत्योष्टि योजना के तहत तीन हजार रुपये का चेक सौंपा़ बता दें कि गुरुवार की अहले सुबह कोईलवर थाना क्षेत्र के कायमनगर निवासी महेंद्र राउत की 50 वर्षीया पत्नी लालपातो देवी व गोपाल दास की 45 वर्षीय पत्नी कुसुम देवी उर्फ धर्मशीला देवी आरा-पटना मुख्य मार्ग पर टहल रही थी़ं इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रहे पिकअप ने पीछे से दोनों को धक्का मार दिया़ इलाज के दौरान कुसुम देवी की मौत हो गयी.
गुस्साये ग्रामीणों को पुलिस ने समझा कर छुटवाया जाम
हंगामा कर रहे लोगों को समझाती पुलिस.आक्रोशित लोगों ने आगजनी कर आरा-पटना पथ किया जाम.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement