10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पति को श्रद्धांजलि देने के बाद पछाड़ खाकर गिर पड़ी संगीता

शहीद अशोक की बदहवास पत्नी संगीता, मां व भाभी. पीरो : उड़ी सेक्टर स्थित आर्मी कैंप पर रविवार की सुबह हुए आतंकी हमले में शहीद बिहार रेजिमेंट 6ठी बटालियन के हवलदार अशोक कुमार सिंह का शव लेकर सेना के अधिकारी जैसे ही रकटू टोला गांव स्थित उनके पैतृक आवास पहुंचे, एकबार फिर पत्नी संगीता सहित […]

शहीद अशोक की बदहवास पत्नी संगीता, मां व भाभी.

पीरो : उड़ी सेक्टर स्थित आर्मी कैंप पर रविवार की सुबह हुए आतंकी हमले में शहीद बिहार रेजिमेंट 6ठी बटालियन के हवलदार अशोक कुमार सिंह का शव लेकर सेना के अधिकारी जैसे ही रकटू टोला गांव स्थित उनके पैतृक आवास पहुंचे, एकबार फिर पत्नी संगीता सहित अन्य महिलाओं की चीत्कार से माहौल गमगीन हो उठा. एक ओर शहीद की विधवा संगीता का विलाप सुनायी दे रहा था, तो दूसरी ओर बूढ़ी मां रजमुना देवी का चीत्कार, जो पत्थर दिल इनसान को भी हिला देने वाला था. शहीद की बड़ी भाभी जमुना देवी रोते-रोते बेसुध सी हो गयी थी, तो बूढ़े पिता जग नारायण की स्थिति पागलों जैसी बनी थी. परिवार के लोग उन्हें बमुश्किल संभाल पा रहे थे. शहीद के दोनों बेटे विकास व विशाल समझ नहीं पा रहे थे कि आखिर ये सब क्यों और कैसे हो गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें