पीरो : देश के सम्मान और उसकी रक्षा के लिए शहादत देने की परंपरा रही है. अशोक के पूर्व उनके बड़े भाई कामता सिंह ने भी सैनिक के रूप में देश की सेवा करते हुए अपनी शहादत दी थी. अशोक के बड़े भाई 15 बिहार रेजिमेंट के जवान कामता सिंह राजस्थान में तैनात थे और छह सितंबर, 1986 को हुए एक हमले में शहीद हो गये थे.
अपने बड़े भाई की शहादत के बाद अशोक ने भी सेना में भरती होकर देश सेवा करने का फैसला किया और सन 1992 में छह बिहार रेजिमेंट में बहाल हो गये. अपने चार भाइयों में अशोक तीसरे नंबर पर थे. बड़े भाई कामता सिंह के बाद अशोक के मंझले भाई जय सिंह साधू बन गये, जबकि छोटे भाई संजय सिंह हरियाणा में किसी प्राइवेट कंपनी में काम कर अपनी जीविका चलाते हैं.