ePaper

भोजपुर बंद आज, रेल-सड़क करेंगे जाम

5 Sep, 2016 4:40 am
विज्ञापन
भोजपुर बंद आज, रेल-सड़क करेंगे जाम

आक्रोश. भोजपुरी की पढ़ाई पुन: शुरू कराने को एकजुट हुए दर्जनों संगठन भोजपुरी बचाओ अभियान के सदस्यों ने की बैठक आरा : भोजपुरी बचाओ अभियान के सदस्यों की एक बैठक रविवार को जेपी मंच के समीप हुई. बैठक में सर्वसम्मति सोमवार को भोजपुर बंद को सफल बनाने की रणनीति पर विचार-विमर्श किया गया. इस संदर्भ […]

विज्ञापन

आक्रोश. भोजपुरी की पढ़ाई पुन: शुरू कराने को एकजुट हुए दर्जनों संगठन

भोजपुरी बचाओ अभियान के सदस्यों ने की बैठक
आरा : भोजपुरी बचाओ अभियान के सदस्यों की एक बैठक रविवार को जेपी मंच के समीप हुई. बैठक में सर्वसम्मति सोमवार को भोजपुर बंद को सफल बनाने की रणनीति पर विचार-विमर्श किया गया. इस संदर्भ में अपने-अपने दोस्तों और मुहल्ले के लोगों से संपर्क कर बंद को सफल बनाने के लिए आग्रह करने का निर्णय लिया गया,
साथ ही सोमवार की बंदी में किसी पार्टी का बैनर नहीं होगा, बल्कि तख्तियां और अपनी पार्टी के झंडे कार्यकर्ता ला सकते हैं. इसके अलावा यह भी निर्णय लिया गया कि सभी लोग सोमवार की सुबह 7 बजे आरा रेलवे स्टेशन परिसर में इकट्ठा होंगे, ताकि सबसे पहले शटल को रोका जा सके. बैठक की अध्यक्षता ओ पी पांडेय ने की. इस मौके पर शामिल लोगों में छात्र समागम से कुमुद पटेल, अविनाश राव, रविकेश कुशवाहा,
रोहन कुशवाहा, हम पार्टी के प्रवक्ता दानिश रिजवान, अम्बा के राकेश राजपूत, मंगलेश तिवारी, सत्य प्रकाश सिंह, तत्सत पाण्डेय, मनोरंजन, एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष अभिषेक द्विवेदी, अखिल भारतीय स्वर्णकार समिति के सचिव पर्यावरण प्रेमी आनंद कुमार, अटल बिहारी पांडेय, धनन्जय कुमार सिंह, डॉ पुष्कर, प्रांजल शर्मा, रवि किशन सिन्हा, राणा प्रताप सिंह,रंजन सिंह आदि शामिल थे. वहीं वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय में भोजपुरी की पढ़ाई बंद करने के विरोध में सोमवार को विभिन्न संगठनों द्वारा कराये जाने वाले भोजपुर बंद को आरा यूथ ग्रुप ने समर्थन देने की घोषणा की है.
यह निर्णय रविवार को आरा यूथ ग्रुप की हुई बैठक में लिया गया. यह जानकारी ग्रुप के संस्थापक सदस्य आदित्य अतुल एवं रश्मिराज कौशिक विक्की ने दी. वहीं दूसरी ओर भाजपा नगर मंडल के अध्यक्ष मिथलेश कुशवाहा की अध्यक्षता में एक बैठक हुई, जिसमें भोजपुरी की पढ़ाई बंद होने की भर्त्सना की गयी. भोजपुरी भाषा प्रेमियों, साहित्यकारों, कलाकारों द्वारा भोजपुर बंद के आह्वान को भाजपा नगर इकाई द्वारा समर्थन देने का निर्णय लिया गया.
बैठक में जीतू चौरसिया, सुशील मिश्रा, धर्मेंद्र सिंह, रोशन कुमार, राकेश भाटिया, पंकज सिंह आदि थे. वहीं भाजपा जिला महामंत्री राजेंद्र तिवारी ने बताया कि पार्टी बंद का समर्थन करती है. वहीं भोजपुरिया विकास परिषद की एक बैठक हुई, जिसमें बंद का समर्थन करने का निर्णय लिया गया. इस मौके पर डॉ अमरेंद्र कुमार, डॉ प्रेम रंजन, कौशल विद्यार्थी, डॉ अमर, रंगबहादुर यादव, अमरेंद्र शकरवार आदि थे.
बैठक करते भोजपुरी बचाओ अभियान के सदस्य.
विज्ञापन
Prabhat Khabar Digital Desk

लेखक के बारे में

By Prabhat Khabar Digital Desk

यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
विज्ञापन

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें
Page not found - Prabhat Khabar