शाहपुर : प्रखंड परिसर स्थित मनरेगा भवन में प्रखंड के प्रभारी पदाधिकारी सह डीसीएलआर कुमार रवींद्र ने बाढ़पीड़ितों को शीघ्र राहत अनुदान की राशि देने के लिए सभी पर्यवेक्षीय पदाधिकारियों तथा सभी विभागों के कर्मचारियों के साथ बैठक की. बैठक में उपस्थित कर्मियों को निर्देश दिया कि बाढ़ से प्रभावित सभी सूचीबद्ध परिवारों के मुखिया के बैंक खाते अनुदान राशि वितरण हेतु ले. बाढ़ के दौरान हुई विभिन्न फसलों की क्षति का आंकलन रिपोर्ट तैयार करें,
जबकि बाढ़ के दौरान क्षतिग्रस्त मकानों का फोटोयुक्त लाभुकों की सूची अगले तीन दिनों के भीतर कार्यालय में समर्पित करें, ताकि 10 सितंबर को उक्त सूची को पंचायत अनुश्रवण सह निगरानी समिति से अनुमोदन के उपरांत बाढ़ प्रभावित परिवारों को राहत राशि उनके बैंक खातों में आरटीजीएस के माध्यम से भेजा जा सके. सूचना के बावजूद बैठक से अनुपस्थित कर्मियों के विरुद्ध जिलाधिकारी को कार्रवाई के लिए लिखा जायेगा. बैठक में सभी राजस्व कर्मचारी, आवास सहायक, विकास मित्र सहित कई कर्मचारी उपस्थित थे.