बिहिया : पाटलिपुत्रा ग्रुप ऑफ कंपनी द्वारा भोजपुर जिले के शाहपुर व बिहिया के बाढ़पीड़ितों के सहायतार्थ पांच हजार फूड पैकेट प्रशासन को सौंपे. नगर पंचायत बिहिया कार्यालय के सभागार में गुरुवार को कंपनी के एमडी व आम जनता परिषद (एजेपी) के संस्थापक अनिल कुमार ने जगदीशपुर एसडीएम बालमुकुंद प्रसाद व एसडीपीओ द्वारिका पाल को सामग्री सौंपी. श्री कुमार ने नप कार्यालय पर लोगों के बीच सामग्री भी वितरित की़ एजेपी के जिलाध्यक्ष लालबहादुर महतो ने बताया कि गत चार दिनों से बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में राहत वितरण के लिए प्रशासन द्वारा नाव उपलब्ध नहीं करा पाने के कारण सभी सामग्री बिहिया में प्रशासन को सौंपी गयी. प्रेस काॅन्फ्रेंस में श्री कुमार ने कहा कि भोजपुर मेरा गृह जिला है.
इसलिए इस क्षेत्र के जरूरतमंदों को हताश नहीं होने दिया जायेगा़ उन्होंने कहा कि बाढ़ का पानी उतरने के बाद क्षेत्रों में मेडिकल कैंप भी लगाया जायेगा़ इस अवसर पर एजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सुनील कुमार, एजेपी सह जगदेव सेना के जिलाध्यक्ष लालबहादुर महतो, बक्सर के जिलाध्यक्ष विनोद ओझा, कामता यादव, मनोज यादव, उमेश कुमार, जानकी सिंह, मंटू यादव, उमर अंसारी, आफताब आलम, संतोष यादव, मनोज यादव समेत अन्य मौजूद थे.