फिर बढ़ेगा सोन का जल स्तर
कोइलवर/चांदी : सोमवार की बीती शाम इंद्रपुरी बराज से लगभग छह लाख क्यूसेक लीटर पानी छोड़े जाने के बाद बाढ़ का खतरा एक बार फिर बढ़ गया है. बीते एक पखवारे से सोन नद के जल स्तर में हो रहे उतार-चढ़ाव के बीच बीती शाम इंद्रपुरी बराज से फिर छह लाख क्यूसेक लीटर पानी छोड़ा […]
कोइलवर/चांदी : सोमवार की बीती शाम इंद्रपुरी बराज से लगभग छह लाख क्यूसेक लीटर पानी छोड़े जाने के बाद बाढ़ का खतरा एक बार फिर बढ़ गया है. बीते एक पखवारे से सोन नद के जल स्तर में हो रहे उतार-चढ़ाव के बीच बीती शाम इंद्रपुरी बराज से फिर छह लाख क्यूसेक लीटर पानी छोड़ा गया, जिससे आज सुबह तक प्रखंड के तटवर्तीय इलाकों में पहुंचने की संभावना है. सोन नदी में इंद्रपुरी बराज से छोड़े गये पानी से एक बार फिर नदी के निचले इलाकों के निवासियों की परेशानी बढ़ सकती है. प्रखंड के बिंदगांवा, नयका टोला, हरहंगी टोला, महादेवचक, सेमरिया,
ज्ञानपुर समेत दर्जन भर टोले बाढ़ से होनेवाले संभावित क्षति को लेकर सशंकित हैं. अभी चार दिन पहले ही सोन में अप्रत्याशित रूप से बढ़े पानी में कमी ही हुई थी कि बाढ़ के पानी ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. प्रखंड के कई पंचायत व टोले पहले से ही जलमग्न हैं और बाढ़ ने लोगों को कोइलवर-बक्सर तटबंध पर खुले आसमान के नीचे आसरा लेने को मजबूर होना पड़ रहा है. लोगों की हजारों एकड़ में खड़ी फसल डूब गयी है. जानमाल के साथ साथ मवेशियों के खाने पीने पर भी आफत आ पड़ी है. इस हालत में अब फिर से जल स्तर में बढ़ोतरी ने बाढ़पीड़ितों के माथे पर चिंता की लकीरें खींच गयी हैं.
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए










