31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विकास का इंतजार वार्ड सात को

स्वतंत्रता दिवस पर सांस्कृतिक कार्यक्रम के आयोजन के लिए स्थानीय नागरी प्रचारिणी सभागार में जिले के शिक्षण संस्थानों एवं अन्य संस्थानों के प्रतिभागियों द्वारा स्क्रीनिंग टेस्ट में शानदार प्रस्तुति दी गयी. लगभग 40 संस्थानों के प्रतिभागियों ने स्क्रीनिंग टेस्ट में भाग लिया. 15 अगस्त को नागरी प्रचारिणी सभागार में अपराह्न छह बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रम […]

स्वतंत्रता दिवस पर सांस्कृतिक कार्यक्रम के आयोजन के लिए स्थानीय नागरी प्रचारिणी सभागार में जिले के शिक्षण संस्थानों एवं अन्य संस्थानों के प्रतिभागियों द्वारा स्क्रीनिंग टेस्ट में शानदार प्रस्तुति दी गयी. लगभग 40 संस्थानों के प्रतिभागियों ने स्क्रीनिंग टेस्ट में भाग लिया. 15 अगस्त को नागरी प्रचारिणी सभागार में अपराह्न छह बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा.

इसमें लगभग 20 कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी जायेगी. गुरुवार की स्क्रीनिंग टेस्ट में डीएवी स्कूल, ज्यां पॉल स्कूल, ज्ञान ज्योति आवासीय विद्यालय, सुर भारती संगीत विद्यालय, अमीरचंद बालिका उच्च विद्यालय, कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय, चरपोखरी, शाहपुर, पीरो, अगिआंव, जैन कॉलेज, डांस इज लाइफ, महाराजा कॉलेज, गुरुनानक ज्ञान दीप विद्यालय सहित अन्य संस्थानों के प्रतिभागियों ने भाग लिया. सांस्कृतिक कार्यक्रम के संयोजक शंभूनाथ झा ने बताया कि स्क्रीनिंग टेस्ट में तीन निर्णायक मंडल सतीश मुन्ना, सरफराज अहमद तथा डी राजन द्वारा स्क्रीनिंग करायी गयी.
शहर का वार्ड सात विकास से महरूम है. इस वार्ड का क्षेत्रफल काफी बड़ा है, परंतु जन सुविधाओं के मामले में स्थिति बहुत ही खराब है. सड़क, नाली, गली, शिक्षा सभी बुनियादी सुविधाओं में इजाफा की जरूरत है. वार्ड की कई सड़कें, नालियां अब भी कच्ची हैं, नतीजा पानी की निकासी नहीं हो पाती है और नालियां ओवरफ्लो कर पानी सड़कों पर बहती है.
आरा : निगम द्वारा पैसे तो खर्च किये जाते हैं, पर वार्डों के हालात ज्यों के त्यों बने हुए हैं. यहां विकास अवरुद्ध दिखायी पड़ता है. वार्ड नंबर सात में मीरगंज, बिहार कॉलोनी, पुरानी अदालत पड़ाव, देवी स्थान, शाह कॉलोनी व अबरपुल से उत्तर तक का क्षेत्र आता है. वार्ड की समस्याओं का प्रभात खबर द्वारा ऑन द स्पॉट विश्लेषण किया गया तथा वार्डवासियों से बातचीत की गयी, तो उनका दर्द उभर कर सामने आया.
सड़क : वार्ड में कई सड़कें अब भी कच्ची है. पक्की होने का वार्ड वासी इंतजार कर रहे हैं. सड़कें सही नहीं होने से लोगों को आवागमन में काफी कठिनाई होती है. विकास के दावे के बावजूद वार्ड में सड़कों का अच्छा नहीं होना, विकास के नाम पर प्रश्नचिह्न है. मुहल्लावासी इसको लेकर काफी परेशान हैं तथा उनके बीच निराशा का माहौल है.
बिजली : जर्जर तार और अपर्याप्त बिजली के खंभों के कारण वार्ड में विद्युत आपूर्ति ठीक नहीं है. वहीं, वार्ड में 13 से 14 घंटे ही बिजली की आपूर्ति होती है. जर्जर तारों के कारण मुहल्लावासी इस बात से हमेशा परेशान रहते हैं कि कहीं तार गिर कर कोई दुर्घटना न हो जाये. विद्युत विभाग के उदासीन रवैये के कारण लोगों में काफी आक्रोश है.
स्ट्रीट लाइट : रात में मुहल्लावासियों की सुविधा के लिए स्ट्रीट लाइट का प्रावधान तो किया गया, पर अब भी वार्ड में पर्याप्त मात्रा में स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था नहीं है, जबकि इस पर लाखों रुपये खर्च किये गये. स्ट्रीट लाइट नहीं होने से रात में कई गलियां अंधेरे में डूब जाती है. इससे मुहल्लावासियों को आने-जाने में काफी कठिनाई का सामना करना पड़ता है.
शिक्षा : वार्ड में मॉडल स्कूल एक उच्च विद्यालय तथा एक राजकीय मध्य विद्यालय संचालित है, पर वार्ड के क्षेत्रफल को देखते हुए और विद्यालय की आवश्यकता है, ताकि सभी बच्चों की पढ़ाई सुनिश्चित हो सके.
सड़क, बिजली व पानी की समस्या से परेशान हैं वार्डवासी
स्ट्रीट लाइट की समुचित व्यवस्था नहीं है. इस कारण रात में काफी परेशानी होती है. वहीं, कई जगहों पर कच्ची नालियों से पानी नहीं निकलने के कारण जलजमाव व गंदगी की स्थिति बनी रहती है.
जय प्रकाश, मुहल्लावासी
वार्ड में पर्याप्त मात्रा में शौचालय नहीं है. इस कारण हमलोग खुले में शौच जाने को बाध्य हैं. शौचालय की व्यवस्था होनी चाहिए. शौचालय के अभाव में विशेष कर महिलाओं को ज्यादा परेशानी होती है.
इरफान, मुहल्लावासी
हमलोगों को राशन नहीं मिल पा रहा है, जबकि सरकार खाद्य सुरक्षा की बात करती है. सड़कों की मरम्मत व पक्कीकरण नहीं होने से आने-जाने में काफी परेशानी होती है. बरसात के दिनों दिक्कतें बढ़ जाती है.
भूषण राम, मुहल्लावासी
जर्जर तारों से बिजली सप्लाइ की जाती है, जिससे हमेशा टूट कर गिरता रहता है. इससे बिजली तो बाधित होती ही है, हमेशा जान का भी खतरा बना रहता है. जर्जर तार व पोल को शीघ्र बदलने की आवश्यकता है.
रमेश राम, मुहल्लवासी
वार्ड में बहुत काम करायी हूं. एक हाइटेक शौचालय भी बनवाया है. कई घरों में भी शौचालय का निर्माण करायी हूं तथा कई गलियों का पक्कीकरण करायी हूं. अन्य समस्याओं के समाधान के लिए प्रयासरत हूं.
अनिता सिंह, वार्ड आयुक्त
क्षेत्र की समस्याओं के प्रति गंभीर हैं. लोगों की परेशानियों को देख समस्याओं का आकलन कराया जा रहा है. बहुत जल्द ही वार्ड आयुक्त के सहयोग से सभी समस्याओं का निराकरण कर लिया जायेगा. जनता की समस्याओं का निराकरण हमारा प्रथम दायित्व है. जनता भी अपनी परेशानियों से अवगत करा सकते हैं.
प्रमोद कुमार, नगर आयुक्त
नाली : वार्ड में नाली निर्माण की प्रक्रिया काफी धीमी है. कुछ नालियां तो बनी हैं, पर कई नालियों की स्थिति काफी खराब है. उन नालियों का अभी पक्कीकरण नहीं किया गया है. इससे लोगों को पानी की निकासी में काफी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है. कच्ची नालियों में बजबजाते पानी से निकलते दुर्गंध लोगों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है. लोगों को अभी पक्की नालियों का इंतजार है.
शौचालय : वार्ड में एक हाइटेक सार्वजनिक शौचालय का निर्माण हुआ है, पर वार्ड के क्षेत्रफल के अनुसार यह बिल्कुल नाकाफी है. इससे वार्ड के गरीबों को बहुत परेशानी होती है. उन्हें खुले में शौच जाने के लिए मजबूर होना पड़ता है. खास कर महिलाओं के लिए यह बड़ी परेशानी है. वहीं, व्यक्तिगत घरों में कुछ शौचालय का निर्माण हुआ है, तो कई घरों में शौचालय निर्माण के लिए निर्धारित राशि की दूसरी किस्त नहीं मिलने से निर्माण कार्य अधूरा है.
पेयजल : इस वार्ड में एक जलमीनार कार्य कर रहा है. इससे कुछ लोगों को तो सुविधा मिलती है, पर पूरे वार्ड के लिए यह नाकाफी है, जबकि स्वच्छ पेयजल लोगों को उपलब्ध कराने के लिए सरकार काफी प्रचार-प्रसार कर रही है. पेयजल की दूसरी वैकल्पिक व्यवस्था चापाकल जितनी मात्रा में होना चाहिए, उतना नहीं है. इससे लोगों को पेयजल की कठिनाई हो रही है. रखरखाव के अभाव में कई चापाकल खराब पड़े हैं.
बीपीएल सूची एवं राशन : इस वार्ड में भी अन्य वार्ड की तरह ही बीपीएल सूची की समस्या है. इसके लिए गरीबों में काफी असंतोष है. राशन के लिए उन्हें काफी परेशानी उठानी पड़ रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें