ऑटो का चक्का फटा, बाइक से गिर कर तीन लोग जख्मी
10 Aug, 2016 8:12 am
विज्ञापन
एक घायल की स्थिति गंभीर आरा : जीरोमाइल से बिक्रमगंज की ओर जा रहे मोटरसाइकिल सवार पिता व उनके दो पुत्र विपरीत दिशा से आ रहे ऑटो का चक्का फटने के कारण अनबैलेंस होकर न सिर्फ गिर कर जख्मी हो गये. गंभीर रूप से जख्मी एक 10 वर्षीय पुत्र को चिकित्सकों ने सदर अस्पताल से […]
विज्ञापन
एक घायल की स्थिति गंभीर
आरा : जीरोमाइल से बिक्रमगंज की ओर जा रहे मोटरसाइकिल सवार पिता व उनके दो पुत्र विपरीत दिशा से आ रहे ऑटो का चक्का फटने के कारण अनबैलेंस होकर न सिर्फ गिर कर जख्मी हो गये. गंभीर रूप से जख्मी एक 10 वर्षीय पुत्र को चिकित्सकों ने सदर अस्पताल से पटना रेफर कर दिया.
घटना मंगलवार की सुबह की है. इधर ऑटो का चक्का फटने के कारण चालक भी गिर कर गंभीर रूप से जख्मी हो गया. उसका इलाज प्राइवेट नर्सिंग होम में चल रहा है. मिली जानकारी के अनुसार आरा से मोटरसाइकिल पर सवार होकर नथुनी प्रसाद के पुत्र मुन्ना कुमार तथा उनके दो पुत्र मनीष कुमार व अमन कुमार बिक्रमगंज स्थित रेड़ीया गांव जा रहे थे. तभी विपरीत दिशा से आ रहे ऑटो का चक्का फट गया और उनके सामने ही तेज आवाज के साथ अनियंत्रित होकर पलट गया.
इस घटना के बाद मोटरसाइकिल सवार मुन्ना कुमार अनबैलेंस हो गये और मोटरसाइकिल जाकर दीवार से टकरा गयी. घटना के दौरान जब तक लोग दौड़ कर पिता मुन्ना कुमार, उनके पुत्र मनीष कुमार व अमन कुमार को बचाते तब तक तीनों गंभीर रूप से जख्मी हो गये. स्थानीय लोगों की सहायता से नवादा थाना पुलिस ने इलाज के लिए सदर अस्पताल में लाकर भरती कराया.
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
विज्ञापन
लेखक के बारे में
By Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
विज्ञापन
विज्ञापन










