Advertisement
तीन घंटें तक बंद रहा हाइवे, पहुंचे डीएम
फूटा आक्रोश. रानीसागर में स्थिति हुई सामान्य, प्रशासन रखे हुए है नजर : डीएम आमलोगों से शांति व सद्भाव बनाये रखने की प्रशासन ने की अपील आरा : हियां प्रखंड के रानीसागर में सोशल मीडिया पर एक युवक द्वारा समुदाय विशेष पर की गयी अभद्र टिप्पणी के कारण स्थिति तनावपूर्ण परंतु नियंत्रण में है़ शाहाबाद […]
फूटा आक्रोश. रानीसागर में स्थिति हुई सामान्य, प्रशासन रखे हुए है नजर : डीएम
आमलोगों से शांति व सद्भाव बनाये रखने की प्रशासन ने की अपील
आरा : हियां प्रखंड के रानीसागर में सोशल मीडिया पर एक युवक द्वारा समुदाय विशेष पर की गयी अभद्र टिप्पणी के कारण स्थिति तनावपूर्ण परंतु नियंत्रण में है़ शाहाबाद रेंज के डीआइजी मो रहमान, जिलाधिकारी डॉ बीरेंद्र प्रसाद यादव, पुलिस अधीक्षक क्षत्रनील सिंह ने संबंधित क्षेत्र का भ्रमण कर लोगों को समझाया तथा सद्भाव कायम रखने की अपील की गयी.
साथ ही संबंधित प्रशासनिक एवं पुलिस पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया़ स्थानीय विधायक राहुल तिवारी ने भी क्षेत्र में जाकर लोगों को समझा- बुझा कर स्थिति की सामान्य बनाने की कोशिश की़ संबंधित गांव तथा आस-पास के क्षेत्रों में एहतियात के तौर पर प्रशासनिक पदाधिकारियों द्वारा स्थिति पर नजर रखी जा रही है़ संबंधित गांव में अनुमंडल पदाधिकारी, जगदीशपुर बालमुकुंद प्रसाद, पुलिस उपाधीक्षक द्वारिका पाल, डीसीएलआर जगदीशपुर कुमार रवींद्र, थानाध्यक्ष शाहपुर, बीडीओ, सीओ शाहपुर, सीओ जगदीशपुर, थानाध्यक्ष बिहिया द्वारा स्थिति पर निगरानी के लिए कैंप किया जा रहा है.
विधि व्यवस्था को लेकर पर्याप्त संख्या में दंडाधिकारी तैनात
शांति एवं विधि व्यवस्था के दृष्टिकोण से पर्याप्त संख्या में दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी तथा पुलिस जवानों की प्रतिनियुक्ति 24 घंटे की गयी है़ एडीएम स्तर के पदाधिकारी की भी प्रतिनियुक्ति की गयी है़
अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, जगदीशपुर द्वारिका पाल ने बताया कि आत्मरक्षार्थ तथा लोगों के जान-माल की सुरक्षा के लिए दो-तीन राउंड फायरिंग की गयी, लेकिन स्थिति नियंत्रण में है तथा वाहनों की आवा-जाही प्रारंभ है़ लोगों का आना-जाना प्रारंभ है़ स्थिति पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है़ जिलाधिकारी तथा पुलिस अधीक्षक सहित जनप्रतिनिधि द्वारा संबंधित लोगों को शांति एवं सद्भाव रखने की अपील की गयी है.
घटनास्थल पर पहुंचे विधायक
मामले की जानकारी होने पर क्षेत्रीय राजद विधायक राहुल तिवारी, जगदीशपुर के एसडीएम बालमुकुंद प्रसाद व एसडीपीओ द्वारिका पाल ने मौके पर पहुंच कर लोगों को समझा-बुझा कर जाम हटवाया़ इस दौरान पुलिस द्वारा फेसबुक पर पोस्ट भेजनेवाले युवक को गिरफ्तार कर उसका मोबाइल जब्त कर लिया गया़ अधिकारियों द्वारा गुरुवार को अपनी सूझ-बूझ से मामला निबटा दिया गया था परंतु शुक्रवार की दोपहर में जुमे की नमाज के बाद अचानक ही लोग उग्र होकर सड़कों पर उतर आये और जम कर बवाल किया गया़ लोगों के उत्पात के बाद पुलिस रानीसागर गांव से दूर खड़ी होकर तमाशबीन बनी रही़ इस दौरान एहतियात के तौर पर प्रशासन द्वारा आरा-बक्सर एनएच 84 पर यातायात को बंद कर दिया गया, जिससे लगभग तीन घंटों तक यातायात बंद रहा.
पुलिस छावनी में तब्दील हुआ रानीसागर
मामले की गंभीरता को देखकर आनन- फानन में जिला मुख्यालय आरा से भारी संख्या में पुलिस बल के अलावा बिहिया, तीयर, शाहपुर, करनामेपुर, बहोरनपुर व बक्सर जिले के ब्रह्मपुर थाने की पुलिस रानीसागर पहुंची़ इस दौरान आरा से वज्रवाहन, दंगा नियंत्रण वाहन, अग्निशामक वाहन व कई एंबुलेंस भी पहुंच गया. इसी दौरान जिलाधिकारी वीरेंद्र प्रसाद यादव व एसपी क्षत्रनील सिंह, स्थानीय विधायक राहुल तिवारी, एडीएम, हम प्रवक्ता दानिश रिजवान, जिले के तीनों अनुमंडल के एसडीएम व एसडीपीओ व आरा नगर निगम आयुक्त मौके पर पहुंचे और लोगों से बातचीत कर मामले को शांत कराया गया. इस दौरान फायर ब्रिगेड की गाड़ी आग बुझाने में जुटी रही़
शांति के लिए बैठक बुलाने में जुटा प्रशासन
अनियंत्रित स्थिति को शांत कराने के बाद प्रशासन रानीसागर गांव में शांति समिति की बैठक आयोजित करने के लिए सक्रिय हुआ़ इस दौरान आलाअधिकारियों का दल रानीसागर में कैंप किये हुए है़ं
क्षतिपूर्ति के लिए प्रशासन ने कराया सर्वे
उग्र भीड़ द्वारा जलायी गयी दुकानों के दुकानदारों को प्रशासन द्वारा क्षतिपूर्ति देने का आश्वासन दिया गया़ इस दौरान प्रशासन द्वारा जलायी गयी दुकानों का सर्वे कराया गया़ प्रशासनिक अधिकारियों के अनुसार सर्वे के बाद क्षतिपूर्ति की कार्रवाई की जायेगी़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement