1-15 जुलाई तक विद्यालयों में मनाया जायेगा सुरक्षा पखवारा
Advertisement
बच्चों को सिखाएं आपदा प्रबंधन : डीएम
1-15 जुलाई तक विद्यालयों में मनाया जायेगा सुरक्षा पखवारा आरा : समाहरणालय के सभागार में विद्यालय स्तरीय मॉक ड्रिल प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया. इसका उद्घाटन जिलाधिकारी डॉ बीरेंद्र प्रसाद यादव ने किया. कार्यशाला को संबोधित करते हुए डीएम ने कहा कि जिले में 1-15 जुलाई तक मनाये जाने वाले विद्यालय सुरक्षा पखवाड़ा को […]
आरा : समाहरणालय के सभागार में विद्यालय स्तरीय मॉक ड्रिल प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया. इसका उद्घाटन जिलाधिकारी डॉ बीरेंद्र प्रसाद यादव ने किया. कार्यशाला को संबोधित करते हुए डीएम ने कहा कि जिले में 1-15 जुलाई तक मनाये जाने वाले विद्यालय सुरक्षा पखवाड़ा को सफलतापूर्वक मनायें. इसकी सफलता को लेकर जिला शिक्षा पदाधिकारी, सभी प्रखंडों के शिक्षा पदाधिकारी तथा सभी डीपीओ एक साथ समन्वय स्थापित करने का प्रयास करें. डीएम ने कहा कि आपदा प्रबंधन का प्रशिक्षण सभी विद्यालयों के बच्चों को दिया जाये,
सभी पदाधिकारी मिल जुल कर यह प्रयास करें. प्रशिक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने आपदा की स्थिति से बचाव के लिए उठाये जाने वाले कदमों के संबंध में अधिकारियों को विस्तार से बताया. प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिला शिक्षा पदाधिकारी सुरेश प्रसाद, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी माध्यमिक शिक्षा रामप्रवेश सिंह तथा आपदा प्रबंधन पदाधिकारी कुमार रविंद्र भी उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement