पटना / भोजपुर : जिले में भाईयों के बीच हुए आपसी विवाद में रिश्तों को तार-तार कर देने का एक सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है. जानकारी के मुताबिक जमीनी विवाद में दो भाईयों ने मिलकर अपने छोटे भाई की पहले हत्या कर दी. हत्या के बाद भाई के शव को पेट्रोल और किरोसिन डाल कर जिंदा ही जला डाला. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक घटना जगदीशपुर के तीयर थाना क्षेत्र के उत्तरदाहा गांव की बतायी जा रही है. हैवान बने भाईयों ने मृतक की पत्नी को भी पीट-पीटकर अधमरा कर दिया और उसे एक कमरे में कैद कर दिया.
बंटवारे के दौरान हुआ विवाद
मृतक उत्तरदाहा निवासी अमीरचंद शाह का बेटा दयाशंकर शाह बताया जा रहा है. घटना की सूचना पाने के बाद मृतक के ससुराल वाले लोग पहुंचे गये.ससुराल वाले लोगों ने भी रोकने का प्रयास किया लेकिन उनकी भी पिटाई कर दी गयी. हत्या के बाद से आरोपित फरार हैं. मृतक की पत्नी के बयान पर पुलिस ने आरोपी भाईयों मंटू शाह और मोहन शाह पर मामला दर्ज कर लिया है. स्थानीय लोगों की माने तो मृतक पांच भाईयों में सबसे छोटा था और लंबे समय से उनलोगों का आपस में जमीन और बंटवारे को लेकर विवाद चल रहा था.
भाई ने मारी भाई को गोली
घटना बुधवार की बतायी जा रही है, जब सभी भाईयों का आपस में बंटवारे को लेकर विवाद चल रहा था. बात बढ़ने पर दो भाईयों ने मिलकर उसकी हत्या कर दी. मृतक की पत्नी ने गोली लगने के बाद कहा कि इसे अस्पताल में भरती कराया जाये क्योंकि उसके पति की सांसें चल रही थी. मृतक के पत्नी की बातों को अनसुना कर हत्यारे भाईयों ने उसकी लाश को आनन-फानन में नदी के किनारे लाकर जला दिया.
पुलिस कर रही है छापेमारी
घटना की सूचना के बाद पुलिस ने हत्यारे भाईयों की गिरफ्तारी के लिये छापेमारी शुरू कर दी है. घटना के बाद से सभी आरोपी फरार हैं. पुलिस ने मृतक के खून से सने विस्तर को जब्त कर लिया है. जलाने में कुछ ग्रामीणों के भी सहयोग करने की बात सामने आ रही है. घटना के बाद से गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है.

