36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीइओ कार्यालय के डाटा ऑपरेटर हुए बरखास्त

आरा. जिला शिक्षा पदाधिकारी के कार्यालय में कार्यरत डाटा ऑपरेटर रविशंकर सिन्हा को कार्यों के प्रति लापरवाही बरतने को लेकर जिला शिक्षा पदाधिकारी ने बरखास्त कर दिया. इससे संबंधित सूचना डीइओ कार्यालय द्वारा निर्गत कर दिया गया है. स्नातक पार्ट वन की परीक्षा जारी कैमूर में तीन परीक्षार्थी निष्कासित आरा़ वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय द्वारा […]

आरा. जिला शिक्षा पदाधिकारी के कार्यालय में कार्यरत डाटा ऑपरेटर रविशंकर सिन्हा को कार्यों के प्रति लापरवाही बरतने को लेकर जिला शिक्षा पदाधिकारी ने बरखास्त कर दिया. इससे संबंधित सूचना डीइओ कार्यालय द्वारा निर्गत कर दिया गया है.

स्नातक पार्ट वन की परीक्षा जारी

कैमूर में तीन परीक्षार्थी निष्कासित

आरा़ वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित स्नातक पार्ट वन की परीक्षा तीसरे दिने भी शांतिपूर्ण रही. परीक्षा को लेकर मुख्यालय में आठ केंद्र बनाये गये है़ं यह परीक्षा दो पालियों में ली जा रही है़ कुलपति ने बताया कि कैमूर में जीबी कॉलेज, रामगढ़ परीक्षा केंद्र पर दो छात्रा एवं एक छात्र कदाचार के आरोप में निष्कासित किये गये है़ बता दें कि मुख्यालय मे आठ व पीरो व जगदीशपुर में दो-दों केंद्रों बनाये गये हैं. कुछ केंद्रों पर सख्ती बरती जा रही है,
तो कुछ पर कदाचार का बोलबाला है़ विश्वविद्यालय द्वारा प्रशासन को कदाचार रोकने के लिए पुलिस बल केंद्रों पर नियुक्ति होते पत्र भेजा जाता है, लेकिन केंद्रों पर पुलिस बल व मजिस्ट्रेट की तैनाती नहीं होने के कारण कॉलेज प्रशासन चाह कर भी नकल पर रोक नहीं लगा पा रहा है़
यही कारण है कि कुछ केंद्रों पर कदाचार हावी है़ इधर कुलपति डॉ साहा ने कदाचार रोकने को लेकर केंद्राधीक्षकों को आवश्यक दिशा- निर्देश जारी किया गया है़ इसमें कहा गया है कि छात्रों के प्रवेश से पूर्व उनकी तलाशी ली जाये़ वहीं शिक्षकों को वीक्षक के कार्य में लगाये जाये, जिससे कदाचार पर अंकुश लग सके़
स्नातक पार्ट वन की हो रही परीक्षा में कई केंद्रों पर शिक्षकेतर कर्मचारी ही वीक्षक का कार्य कर रहे है़ं जबकि पुलिस बल की तैनाती नहीं होने के कारण भी कदाचार हावी है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें