ब्रह्मेश्वर मुखिया हत्याकांड
Advertisement
मुख्य आरोपित फौजी गिरफ्तार
ब्रह्मेश्वर मुखिया हत्याकांड आरा/ जमुई : रणवीर सेना के प्रमुख ब्रह्मेश्वर मुखिया की हत्या के मुख्य आरोपित नंदगोपाल पांडेय उर्फ फौजी को गिरफ्तार कर लिया गया है. उसे भोजपुर पुलिस ने बुधवार की रात जमुई में छापेमारी कर पकड़ा. उस पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित था. वह जमुई में एक डॉक्टर के मकान […]
आरा/ जमुई : रणवीर सेना के प्रमुख ब्रह्मेश्वर मुखिया की हत्या के मुख्य आरोपित नंदगोपाल पांडेय उर्फ फौजी को गिरफ्तार कर लिया गया है. उसे भोजपुर पुलिस ने बुधवार की रात जमुई में छापेमारी कर पकड़ा. उस पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित था. वह जमुई में एक डॉक्टर के मकान में नाम बदल कर रह रहा था. मोबाइल के लोकेशन के आधार पर भोजपुर पुलिस ने उसे खोज निकाला़ भोजपुर के एसपी
क्षत्रनील सिंह ने गुरुवार को आरा में संवाददाता सम्मेलन आयोजित कर इसकी जानकारी दी. उन्होंने कहा कि उसकी गिरफ्तारी इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस के माध्यम से की गयी है. इस हत्याकांड की जांच कर रही सीबीआइ टीम को भी इसकी जानकारी दे दी गयी है. फौजी पर पांडव गिरोह के अशोक सिंह व बबलू सिंह की गढ़वा में हत्या के आरोप सहित 22 अन्य संगीनÂ बाकी पेज 15 पर
मुख्य आरोपित फौजी
मामले दर्ज हैं. इनमें से अधिकतर में वह जमानत ले चुका है. फौजी कई बैंक लूटकांड में भी शामिल रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement