29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सरगना समेत 12 गिरफ्तार

सफलता . सट्टेबाजी के गोरखधंधे का पुलिस ने किया खुलासा पुलिस की सक्रियता की वजह से लॉटरी के धंधे का उद्भेदन किया गया. सटोरियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. इस गिरफ्तारी से धंधेबाजों में हड़कंप है. भेजे गये जेल गिरफ्तार युवकों के पास से 10 मोबाइल, लॉटरी के टिकट और नकदी बरामद आरा […]

सफलता . सट्टेबाजी के गोरखधंधे का पुलिस ने किया खुलासा

पुलिस की सक्रियता की वजह से लॉटरी के धंधे का उद्भेदन किया गया. सटोरियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. इस गिरफ्तारी से धंधेबाजों में हड़कंप है.
भेजे गये जेल
गिरफ्तार युवकों के पास से 10 मोबाइल, लॉटरी के टिकट और नकदी बरामद
आरा : नवादा थाना पुलिस ने मंगलवार को पूर्वी नवादा मुहल्ले में छापेमारी कर सट्टेबाजी के गोरख धंधे का खुलासा किया. छापेमारी के दौरान धंधे के मुख्य सरगना समेत 12 सटोरियों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से भारी मात्रा में लॉटरी के टिकट, 10 मोबाइल व 3450 रुपये नकद बरामद हुआ.
पुलिस ने गिरफ्तार सटोरियों से पूछताछ कर जेल भेज दिया है.
इस संबंध में एसपी क्षत्रनील सिंह ने बताया कि सूचना मिली थी कि नवादा थाना क्षेत्र के पूर्वी नवादा मुहल्ले में सट्टेबाजी का धंधा चल रहा है. सूचना मिलने के साथ ही नवादा थानाप्रभारी संजय शंकर के नेतृत्व में टीम गठित कर पूर्वी नवादा मुहल्ले में छापेमारी की गयी. जहां से मुख्य सरगना अनाईठ निवासी कौशल चौधरी समेत 12 सट्टेबाजों को गिरफ्तार किया गया. इनके पास से 10 मोबाइल, लॉटरी के टिकट और 3450 रुपये बरामद हुआ.
इन सट्टेबाजों की हुई गिरफ्तारी
लॉटरी के गोरख धंधे में शामिल सबसे ज्यादा युवक नवादा के हैं, जबकि इसका संचालक अनाईठ का रहनेवाला कौशल चौधरी है. छापेमारी के दौरान पिंटू कुमार, परवेज आलम, दीप नारायण, अशोक चौधरी, शशि कुमार, अप्पू कुमार, अशोक यादव, दीपक कुमार, सुरेंद्र प्रसाद, सोनू कुमार सभी नवादा, जबकि संतोष चौधरी शीतल टोला का रहनेवाला है.
मोबाइल फोन के जरिये चलता है सारा खेल
सट्टेबाज मोबाइल फोन के जरिये सारा खेल करते हैं. इसके लिए बाजाब्ता नंबर और नाम एक रजिस्टर में दर्ज रखते हैं. जिसको वे हमेशा धंधेवाली जगह से अलग रखते हैं. समय-समय पर इसकी जानकारी मोबाइल फोन के जरिये सट्टेबाज ग्राहकों को देते रहते हैं.
एक माह में दूसरी बार हुई छापेमारी
सट्टेबाजी के धंधे पर पूर्ण रूप से रोक लगाने को लेकर भोजपुर पुलिस काफी सख्त है. 16 मई को भी पुलिस ने धरहरा के रौजा मुहल्ले में छापेमारी कर 22 सट्टेबाजों को गिरफ्तार किया था. इसमें तीन पटना के रहनेवाले थे. 19 लोगों को बांड भरवा कर छोड़ दिया गया था. जबकि तीन लोगों को जेल भेजा गया था.
शॉर्टकर्ट के चक्कर में कई हुए कंगाल
शॉर्टकर्ट से अमीर बनने के चक्कर में कई लोग कंगाल हो गये. दिन भर की गाढ़ी कमाई एक पल में लॉटरी में गंवा देते हैं. इनके पैसे से सट्टेबाज अमीर हो गये हैं और सट्टा लगानेवाले कंगाल हो गये.
गुप्त सूचना पर गठित टीम ने की छापेमारी
कई वर्षों से चल रहा था सट्टे का कारोबार
कई वर्षों से सट्टाबाजी और जुए का कारोबार चल रहा था. पुलिस जब भी छापेमारी करती, सट्टेबाज कुछ दिनों के लिए धंधा बंद कर पुन: दूसरी जगहों पर अपना कारोबार शुरू कर देते थे. पुलिस से आंखमिचौनी का खेल चलता रहता है़ लॉटरी के चक्कर में आकर बिना कमाये अमीर बनने का ख्वाब देखते थे. इसमें कई लोग अमीर तो नहीं बन सके, लेकिन लॉटरी ने उन्हें कंगाल जरूर बना दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें