आरा/समस्तीपुर : बिहारमें आरा एवं समस्तीपुर के जेलों में प्रशासन ने मंगलवार को छापेमारी की. छापेमारी केदौरान जेल से मोबाइल फोन,सीम, चार्जर समेत कई आपत्तिजनकवस्तुएं बरामद की गयी. जानकारी के मुताबिक एसपी क्षत्रनील सिंह के निर्देश और देखरेख में आरा मंडल कारा में छापेमारी की गयी. वहीं समस्तीपुर में सदर एसडीओ और डीएसपी के नेतृत्व में छापेमारी की गयी.
छापेमारीकेदौरान इन दोनों जेलों के कई वार्डों की तलाशी ली गयी. तलाशी के दौरान आरा मंडल कारा के वार्डों सेछह मोबाइल फोन,सात सिम कार्ड,दो हेडफोन,दो कनेक्टर बरामद किया गया. बरामद किये गये मोबाइल में दो एंड्रायडफोन सेट भी शामिल हैं. कार्रवाई के बाद शहर के टाउन थाना में एक मामला भी दर्ज कराया गया है.
अापकों बता दें किहाल के दिनों से सीवान के जेल में छापेमारी की गयी थी.इस दौरान वहां से दर्जनोंकी संख्या में मोबाइल फोन जब्त किया गया था. सूबे में बढ़ते अपराधकीघटनाओं के मद्देनजर पुलिस की नजर खास तौर से जेल पर है. कई मामलों में जेल से भी अपराध की वारदातों को प्लान करने के संकेत पुलिस को मिले हैं. इसी कड़ी में आज आरा व समस्तीपुरके जेल में भी औचक छापेमारी की गयी.

