छापेमारी.मुखिया के घर से तीन कारतूस बरामद
पुलिस मुखिया से कर रही पूछताछ, पत्नी है पंसस प्रत्याशी
संदेश : संदेश और अजीमाबाद थाना पुलिस ने धरमपुर गांव में छापेमारी कर डिहरा पंचायत के मुखिया विकास कुमार विमल के घर से एक देशी रायफल, तीन कारतूस और 15 बोतल शराब के साथ मुखिया और उनके पिता को गिरफ्तार किया. पुलिस गिरफतार मुखिया विकास कुमार विमल और उसके प्रधानाध्यापक पिता गुप्तेश्वर राम से पूछताछ कर रही है. विदित हो कि मुखिया की पत्नी पंचायत समिति सदस्य से वर्तमान में डिहरा पंचायत से पंसस प्रत्याशी है.
इस संबंध में संदेश थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया कि पंचायत चुनाव को प्रभावित करने और मतदाताओं के बीच शराब वितरित करने के लिए रखी गयी थी. सूचना मिलने के साथ ही अजीमाबाद थानाध्यक्ष विमलेश पासवान और संदेश पुलिस ने संयुक्त रूप से धरमपुर गांव में छापेमारी की. जहां मुखिया के घर से एक देशी रायफल, तीन कारतूस और 15 बोतल शराब बरामद की. वहीं मुखिया ने कहा कि जानबूझकर विरोधियों द्वारा मुझे फंसाने के लिए इस तरह साजिश की गयी है. फिलहाल पुलिस दोनों से पूछताछ करने में जटी हुई है.
