हत्या के खिलाफ प्रतिरोध मार्च
21 Apr, 2016 1:13 am
विज्ञापन
आरा : बेगूसराय के चकरवासा गांव में महादलित नेता रामेश्वर पासवान की हत्या के विरोध में भाकपा माले राज्य कमेटी के आह्वान पर भाकपा माले ने शहर में प्रतिरोध मार्च निकाला़ यह मार्च पार्टी कार्यालय से निकल कर नवादा होते हुए स्टेशन परिसर पहुंच कर सभा में तबदील हो गयी़ सभा को संबोधित करते हुए […]
विज्ञापन
आरा : बेगूसराय के चकरवासा गांव में महादलित नेता रामेश्वर पासवान की हत्या के विरोध में भाकपा माले राज्य कमेटी के आह्वान पर भाकपा माले ने शहर में प्रतिरोध मार्च निकाला़ यह मार्च पार्टी कार्यालय से निकल कर नवादा होते हुए स्टेशन परिसर पहुंच कर सभा में तबदील हो गयी़ सभा को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि बेगूसराय में पिछले एक माह के अंदर दलित नेता महेश राम, राम प्रवेश राम और गत दिनों रामेश्वर पासवान की हत्या कर दी गयी़
इस हत्या की जड़ में भूमि विवाद है़ भाकपा माले नेताओं ने अपराधियों की गिरफ्तार करने की मांग की़ दूसरी ओर यह भी कहा कि सरकार ने ताड़ी पर प्रतिबंध लगा कर हजारों परिवार के समक्ष भुखमरी की स्थिति पैदा कर दी है़ सरकार को इन परिवारों को रोजगार देने पर गंभीरता से विचार करना चाहिए़ इस मौके पर गोपाल प्रसाद, दीलराज प्रीतम, नंद जी, रामानुज, पिंटू चौधरी, मनोज चौधरी, ददन चौधरी आदि उपस्थित थे़
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
विज्ञापन
लेखक के बारे में
By Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
विज्ञापन
विज्ञापन










