31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बार एसोसिएशन की लाइब्रेरी हुई डिजीटल

आरा : आरा बार एसोसिएशन द्वारा डिजीटल लाइब्रेरी का उद्घाटन सह अभिनंदन समारोह का आयोजन मंगलवार को एसोसिएशन के अध्यक्ष रामाधार सिंह की अध्यक्षता में किया गया . संचालन अधिवक्ता वासुदेव नारायण सच्चू ने किया. समारोह का उद‍्घाटन बार काउंसिल ऑफ इंडिया के अध्यक्ष मनन कुमार मिश्रा , स्थानीय विधायक नवाज आलम उर्फ अनवर आलम […]

आरा : आरा बार एसोसिएशन द्वारा डिजीटल लाइब्रेरी का उद्घाटन सह अभिनंदन समारोह का आयोजन मंगलवार को एसोसिएशन के अध्यक्ष रामाधार सिंह की अध्यक्षता में किया गया . संचालन अधिवक्ता वासुदेव नारायण सच्चू ने किया. समारोह का उद‍्घाटन बार काउंसिल ऑफ इंडिया के अध्यक्ष मनन कुमार मिश्रा , स्थानीय विधायक नवाज आलम उर्फ अनवर आलम , बिहार बार काउंसिल सदस्य मदन मोहन मिश्रा ,

अजय पराशर , उमेश प्रसाद सिंह व सुदामा राय ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया.

आगुन्तकों का स्वागत एसोसिएशन के सचिव राजेश कुमार पांडेय उर्फ पप्पू ने किया. इस मौके पर बिहार विधान सभा के सभापति अवधेश नारायण सिंह, जिला जज एके झा, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश बीबी सिंह , आरसी द्विवेदी व विश्वनाथ सिंह मौजूद थे. बार काउंसिल ऑफ इंडिया के अध्यक्ष श्री मिश्रा ने डिजीटल लाइब्रेरी का उद्घाटन किया. समारोह को सम्बोधित करते हुए श्री मिश्रा ने कहा कि डिजीटल लाइब्रेरी हर बार एसोसिएशन में होना चाहिए. आरा बार डिजीटल लाइब्रेरी के लिए जितनी सिस्टम की आवश्यकता होगी, बार काउंसिल ऑफ इंडिया द्वारा दो महीने के अंदर दे दिया जाएगा.
उन्होंने कहा कि अधिवक्ता पेंशन स्कीम लागू किया जाएगा. विधान सभा के सभापति अवधेश नारायण सिंह ने कहा कि एसोसिएशन का एक हॉल एयरकंडीशन होना चाहिए. उन्होंने सभी प्रतिनिधि के भागदारी से एयरकंडीशन हॉल बनवाने का आश्वासन दिया. स्थानीय विधायक नवाज आलम ने कहा कि मैं एक अधिवक्ता हूं. अधिवक्ता के हित के लिए सड़क से लेकर विधान सभा तक आवाज उठाऊंगा. उन्होंने मीटिंग हॉल बनवाने का आश्वासन दिया.
समारोह को बार काउंसिल के सदस्य सुदामा राय, जीपी राजनाथ सिंह, रामसुरेश सिंह, विजय चन्द्र पाठक व दाऊद जी सहित कई लोगों ने सम्बोधित किया. अथितियों को एसोसिएशन पदाधिकारी रामाधार सिंह, राजेश कुमार पांडेय, महावीर सिंह, विजेता विजयवर्धन, रघुवर दयाल तिवारी, राधाकृष्ण कुमार उर्फ संजय, कृष्ण गोपाल मिश्र, अधिवक्ता रामसुरेश सिंह, अरशद मो जफ़र ने शॉल, बुके, अभिनंदन पत्र व मोमेंटो देकर स्वागत किये. एसोसिएशन के अध्यक्ष ने धन्यवाद ज्ञापन किया. इस अवसर पर कई लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें