29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भाजपा नेता हत्याकांड. एक-एक कर सभी पहगार और शामिल लोग पुलिस की गिरफ्त में

अब ब्रजेश व हरेश जायेंगे सलाखों के पीछे चालक की गिरफ्तारी के बाद से हो गया था साफ उत्तर प्रदेश से जुड़े हैं तार सोनबर्षा में बनी हत्या की प्लानिंग, यूपी के नौरंगा से बुलाये गये शूटर भाजपा नेता की हत्या से लेकर भागने तक की प्लानिंग सोनबर्षा में ही बनायी गयी थी. इसको लेकर […]

अब ब्रजेश व हरेश जायेंगे सलाखों के पीछे

चालक की गिरफ्तारी के बाद से हो गया था साफ उत्तर प्रदेश से जुड़े हैं तार
सोनबर्षा में बनी हत्या की प्लानिंग, यूपी के नौरंगा से बुलाये गये शूटर
भाजपा नेता की हत्या से लेकर भागने तक की प्लानिंग सोनबर्षा में ही बनायी गयी थी. इसको लेकर ब्रजेश और हरेश ने फोन कर यूपी से शूटरों को बुलाया और 12 फरवरी को शादी सामारोह से लौटते वक्त गोली मारकर हत्या कर दी गयी .हत्या को लेकर पूरी तरह से मिश्रा बंधुओं के समर्थक हर जगह पर तैनात थे ,ताकि किसी तरह से विशेश्वर ओझा बचकर नहीं निकले.उनकी हत्या में कारबाइन से लेकर कई तरह के हथियार का उपयोग किया गया था.
आये थे दहशत फैलाने ,चढ़ गये पुलिस के हत्थे
पंचायत चुनाव में दहशत कायम करने के लिए हरेश और ब्रजेश मिश्रा के इशारों पर सोनवर्षा गांव में आये हुए थे,लेकिन भोजपुर पुलिस के हत्थे चढ़ गये.पुलिस जल्द ही हत्या की गुत्थी सुलझाने को लेकर तीनों को रिमांड पर लेगी.वहीं इनके पास से बरामद बाइक का भी सत्यापन किया जा रहा है . एसपी ने बताया कि दो पर बलिया के बैरियां थाना में अपराधिक मामले दर्ज है. वहीं और मामलों की जांच के लिए यूपी पुलिस से सहयोग लिया जा रहा है.बरामद हथियार का भी सत्यापन कराया जा रहा है.
11 लोग हो चुके अबतक गिरफ्तार
विशेश्वर ओझा हत्या में कुल 11 लोग अबतक गिरफ्तार हो चुके हैं. हत्या के बाद पुलिस ने इस मामले में सबसे पहले हरेंद्र सिंह को गिरफ्तार किया , जबकि चार नामजद पुलिस के बढ़ते दबिश के कारण कोर्ट में सरेंडर कर चुके हैं.पुलिस की जांच आगे बढ़ी तो कुछ और लोगों की संलिप्तता सामने आयी ,जिसके बाद पुलिस ने एक-एक कर सभी को गिरफ्तार कर लिया,जिसमें हरेंद्र सिंह,टुन्नी मिश्रा,उमाकांत मिश्रा,वसंत मिश्रा भृगुनाथ मिश्रा,कुंदन यादव,संतोष चौधरी ,पप्पु सिंह सहित नौरंगा से तीन को गिरफ्तार किये गया.
एफएसएल जांच बतायेगी किस हथियार का हुआ हत्या में इस्तेमाल
एसपी ने बताया कि घटनास्थल से हत्या के बाद कुछ खोखा बरामद किया गया था. उससे मिलान करने को लेकर बरामद हथियार और कारतूस को जांच के लिए फोरेंसिक विभाग के पास भेजा जायेगा. एसपी ने यह भी कहा कि जिस हथियार से हत्या हुई थी, उस हथियार को भी पुलिस ने बरामद कर लिया गया है. उन्होंने कहा कि भाजपा नेता विशेश्वर ओझा की हत्या में अपराधियों द्वारा 315 बोर के नियमित राइफल का इस्तेमाल किया गया था.
भाजपा नेता हत्याकांड में यूपी के नौरंगा के गिरफ्तार चार लोगों से तो यह साफ हो गया कि भाजपा नेता की हत्या में नौरंगा गांव के कुछ लोग शामिल हैं. हत्या का साजिश रचने से लेकर मिश्रा बंधुओं को भगाने में इन लोगों ने मदद की है.अबतक इस मामले में ब्रजेश और हरेश को छोड़कर पांच नामजद समेत 6 अप्राथमिकी अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया है,जबकि अभी भी पुलिस के लिए मिश्रा बंधुओं की गिरफ्तारी चुनौती बनी हुई है.भोजपुर पुलिस और एसआइटी की टीम दोनों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर रहीं है.
आरा :भाजपा नेता विशेश्वर ओझा हत्याकांड में शामिल तीन लोगों को पुलिस ने सूचना के आधार पर करनामेपुर ओपी के सोनबर्षा बधार में छापेमारी कर धर दबोचा.पकड़े गये तीन शूटर मिश्रा बंधु गिरोह के है,और यूपी के नौरंगा के रहने वाले है.जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ रही है.कई नये चहरे पुलिस की गिरफ्त में आ रहे हैं.
पुलिस गिरफ्तार बबलु ठाकुर,विनोद ठाकुर और श्याम बिहारी ठाकुर से पूछताछ कर हरेश और ब्रजेश की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.इनके पास से नियमित राइफल के साथ भारी मात्रा में कारतूस बरामद हुआ है.बरामद कातूस अलग-अलग के राइफल में उपयोग किये जाते हैं.
हत्या के बाद से ही बबलु, विनोद और श्याम बिहारी थे पुलिस के रडार पर : भाजपा नेता की हत्या के बाद से ही नौरंगा गांव निवासी बबलु,विनोद और श्याम बिहारी भोजपुर पुलिस के रडार पर थे.हत्या के बाद से ही उनकी गिरफ्तारी को लेकर पुलिस लगी हुई थी.हत्या के बाद मिश्रा बंधुओं को भगाने और पनाह देने की बात उनलोगों ने स्वीकार की है.
कब आयेंगे ब्रजेश और हरेश पुलिस की गिरफ्त में : ब्रजेश और हरेश की गिरफ्तारी अभी भी पुलिस के लिए सिरदर्द बनी हुई है. जहां भी उनके लोकेशन का पता चलता है पुलिस वहां पर छापेमारी करती है लेकिन हर बार वो पुलिस की पकड़ से बाहर निकल जाते हैँ. पुलिस उनकी गिरफ्तारी को लेकर लगी हुई है. पंचायत चुनाव के पहले या बाद में दोनों सरेंडर भी कर सकते हैं.
पुरस्कृत होंगे सभी अधिकारी : एसपी के निर्देश पर प्रशिझु एसपी दयाशंकर के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया था . टीम के सभी सदस्यों को पुरस्कृत करने के लिए मुख्यालय को भेजा जायेगा . टीम में मुख्य रुप से अभियान एएसपी मो साजिद , इंस्पेक्टर एसके शाही , डीआइयू के प्रभारी कुमार सौरभ , अरविंद कुमार अनिल कुमार सहित कई जवान शामिल थे .

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें