31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शराबबंदी को लेकर पुलिस सख्त

जिले में शराबबंदी को पूर्ण रूप से लागू कराने को लेकर भोजपुर पुलिस कमर कस चुकी है. 1 विगत एक जनवरी से लेकर 29 मार्च तक इस धंधे में संलिप्त 36 कारोबारियों को गिरफ्तार किया जा चुका है. एसपी के निर्देश के बाद उत्पाद विभाग ने संयुक्त रूप से छापेमारी कर भारी मात्रा में अवैध […]

जिले में शराबबंदी को पूर्ण रूप से लागू कराने को लेकर भोजपुर पुलिस कमर कस चुकी है. 1 विगत एक जनवरी से लेकर 29 मार्च तक इस धंधे में संलिप्त 36 कारोबारियों को गिरफ्तार किया जा चुका है. एसपी के निर्देश के बाद उत्पाद विभाग ने संयुक्त रूप से छापेमारी कर भारी मात्रा में अवैध संचालित भट्ठियों को भी ध्वस्त किया है. शराबबंदी लागू कराने को लेकर एसपी ने सभी थानाध्यक्षों को विशेष निर्देश दिया है.
आरा : बिहार में 1 अप्रैल से पूर्ण शराबबंदी है. शराबबंदी को जिले में भी पूर्ण रूप से लागू कराने को लेकर भोजपुर पुलिस कमर कस चुकी है. पुलिस अधीक्षक नवीन चंद्र झा के निर्देश पर प्रतिदिन सभी थाना क्षेत्रों में शराब कारोबारियों और अवैध शराब की बरामदगी को लेकर छापेमारी की जा रही है. जिले में विगत 1 जनवरी से लेकर 29 मार्च तक धंधे में संलिप्त 36 कारोबारियों को पुलिस गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. जबकि भारी मात्रा में महुआ शराब के साथ-साथ देशी और विदेशी शराब भी बरामद की गयी है.
एसपी के निर्देश के बाद उत्पाद विभाग ने संयुक्त रूप से छापेमारी कर भारी मात्रा में अवैध संचालित भट्ठियों को ध्वस्त किया है.
आंकड़ों पर नजर डालें, तो वर्ष 2015 की अपेक्षा 2016 के महज तीन माह में महुआ शराब की बरामदगी ज्यादा हुई है.
दो साल में 172 शराब कारोबारी चढ़े पुलिस के हत्थे: अवैध शराब के खिलाफ सख्ती से चलाये जा रहे अभियान का ही नतीजा है कि विगत दो साल में 172 कारोबारियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है. वर्ष 2015 में 136 कारोबारी गिरफ्तार हुए थे. वहीं, वर्ष 2016 में 36 कारोबारी पकड़ाये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें