आरा : पीएस इंटरनेशनल स्कूल परिसर में भोजपुर गॉट टैलेंट प्रतियोगिता को लेकर दूसरा ऑडिशन लिया गया, जिसमें लगभग 150 बच्चों ने भाग लिया. ऑडिशन में डांस, सिंगिंग व एक्टिंग का प्रदर्शन बच्चों द्वारा किया गया, जिसके माध्यम से बच्चों का चयन हुआ. मौके पर आरएसडीसी संस्था के निदेशक ऋषिकल्प पाठक ने कहा कि ऑडिशन से भोजपुर के बच्चों के अंदर छीपी प्रतिभा निखर कर बाहर आयेगी.
मौके पर मयंक कुमार, नवीन, सोनू, राहुल, ऋतिक, उमंग, प्राची, अनुष्का, आद्या, वंशिका, साकेत अग्रवाल, सुरभि, अंश राज सहित कई प्रतिभागियों का चयन किया गया. उन्होंने बताया कि अगला ऑडिशन 27 मार्च को होगा. फाइनल राउंड 24 अप्रैल को नागरी प्रचारिणी सभागार में होगा. निर्णायक मंडल में डॉ रिचा भगत व आभा सिंह शामिल थे. कार्यक्रम को सफल बनाने में अंकुर कुमार, विवेक दीप पाठक, संजय जी, भास्कर, अमरेंद्र, विशाल, संदीप, अभिमन्यु, ध्रुव, सुमित सहित कई शामिल थे.