14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नामांकन. महिला व पुरुष प्रत्याशियों की उमड़ी भीड़

चौथे दिन 239 लोगों ने भरा नामजदगी का परचा बिहिया : पंचायत चुनाव में नामांकन पत्र दाखिल करने के चौथे दिन बुधवार को बिहिया प्रखंड के विभिन्न पंचायतों के लिए कुल 239 नामांकन पत्र दाखिल किये गये़ मुखिया पद के लिए कुल 33, पंचायत समिति सदस्य पद के लिए 23, सरपंच पद के लिए 18, […]

चौथे दिन 239 लोगों ने भरा नामजदगी का परचा

बिहिया : पंचायत चुनाव में नामांकन पत्र दाखिल करने के चौथे दिन बुधवार को बिहिया प्रखंड के विभिन्न पंचायतों के लिए कुल 239 नामांकन पत्र दाखिल किये गये़ मुखिया पद के लिए कुल 33, पंचायत समिति सदस्य पद के लिए 23, सरपंच पद के लिए 18, पंच पद के लिए 47 व वार्ड सदस्य पद के लिए 118 लोगों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया़
मुखिया पद के लिए गौडाढ़-रूद्रनगर पंचायत से दिनेश कुमार, शैलेन्द्र कुमार राम, इन्द्रजीत राम, नंदकुमार राम, सुरेंद्र प्रसाद व सरोज कुमार राम, ओसाईं से राकेश कुमार सिंह व श्यामलाल सिंह, चकवथ से आमना खातून, मो़ रकीब मियां, कमलेश हजाम व मो इलियास, कल्याणपुर से मनबोध उपाध्याय, जगनारायण ओझा व नवीन प्रकाश, फिनगी से बबीता सिंह व पूनम देवी, रानीसागर से शायरा खातून, शाहिना खातून व सदउन खातून, शिवपुर से फुल कुमारी देवी, सुनीता देवी,
नजबुन निशा व भोला देवी, तीयर से जनार्दन सिंह, कमरियांव से मीना सिंह व मनी देवी, घाघा से योगेन्द्र सिंह व राजकुमारी देवी, कटेया से पिन्टू यादव, दोघरा से नवनीत रंजन, मनोरमा देवी व किरण देवी ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया़ वहीं पंचायत समिति सदस्य पद के लिए गौडाढ़-रूद्रनगर पंचायत से सुरेश रजक, भिखरी देवी व रीता देवी, ओसाईं से लालमोती देवी, माधुरी देवी व नसीमा खातून, पीपरा जगदीश से रंजीत मिश्र,
मंजूर आलम व उधारी प्रसाद, कल्याणपुर से शाकिया खातून व नजमा बेगम, फिनगी से पूर्णवासी शर्मा, कमरियांव से हिमांशु कुमार सिंह, शिवपुर से रविन्द्र प्रसाद, रानीसागर से नजमा बेगम व सबरा बेगम, घाघा से विष्णु भगवान यादव व अशोक सिंह, दोघरा से कुन्ती देवी व लक्ष्मीनिया देवी ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया़ वहीं सरपंच पद के लिए गौडाढ़-रूद्रनगर पंचायत से कृष्णा राम, ओसाईं से अजय कुमार भारती व कृष्णा ठाकुर, चकवथ से मो़ वसीम अख्तर, राजेन्द्र ठाकुर व जहांगीर अंसारी,
मझौली से सौभानती देवी व रंजू देवी, पीपरा जगदीश से माया देवी, कल्याणपुर से उमेश यादव, फिनगी से रेणु देवी, शिवपुर से सुनीता देवी व नगमा बीबी, कमरियांव से मीरा देवी, घाघा से रामाशंकर मिश्र, कटेया से विनोद कुमार सिंह, दोघरा से राधा रानी देवी व रामदुलारी देवी ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया़ नामांकन पत्र दाखिले को लेकर प्रखंड मुख्यालय बिहिया में पूरे दिन लोगों की भारी भीड़ उमड़ी रही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें