महिला हिंसा व पूर्ण शराबबंदी की मांग की
जगदीशपुर : अखिल भारतीय प्रगतिशील एसोसिएशन के बैनर तले आठ सूत्री मांगों को लेकर महिलाओं ने मंगलवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी के कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया़ प्रदर्शन के माध्यम से महिलाओं ने महिला हिंसा पर रोक लगाओ, प्रत्येक पंचायत में उपस्वास्थ्य केंद्र खोलने व महिला डॉक्टर को पदस्थापित करने, पूर्ण शराब बंदी लागू करने, कन्या विवाह योजना के तहत कन्याओं को राशि शीघ्र वितरित करने, प्रत्येक पंचायत में महिलाओं के नाम पर शौचालय निर्माण करने, विद्यालय में खाना बनाने वाले रसोइये को सरकारी कर्मचारी का दर्जा देने सहित अन्य मांगों को लेकर प्रदर्शन किया.
इस मौके पर एपवा जिला सचिव इंदू सिंह, लीलावती ठाकुर, राज कुमारी देवी, मीना देवी, रीता देवी सहित अन्य महिलाएं शामिल थी़ं
