आरा : नगर थाना क्षेत्र के मीरगंज स्थिति एक मोबाइल दुकान का ताला तोड़कर चोरों ने दुकान में रखे हजारों रुपये मूल्य के सामान की चोरी कर ली. स्थानीय लोगों ने दुकान खुला देख इसकी सूचना मोबाइल दुकानदार जयप्रकाश को दी.दुकानदार जब दुकान पर पहुंचा तो उसके होश उड़ गये.दुकान से कई मोबाइल और नकदी गायब थे.
इस घटना के बाद दुकानदार के बयान पर नगर थाने में एक मामला दर्ज कराया गया है.पुलिस मामले की जांच करते हुए घटना में शामिल चोरों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर रही है. बता दें कि इसके पहले भी पुरानी पुलिस लाइन स्थित दुकान का ताला तोड़कर मोबाइल व नकदी की चोरी कर ली थी.चोरी की सारी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद होने के बावजूद भी अब तक चोर पकड़े नहीं गये. इस घटना से स्थानीय दुकानदारों में आक्रोश व्याप्त है.