आरा : जगदीशपुर के पूर्व विधायक और बिहार विकास पार्टी संस्थापक भाई दिनेश ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर किसानों के दुदर्शा पर आक्रोश व्यक्त किया है़ उन्होंने कहा कि वर्तमान नीतीश सरकार किसान विरोधी है़ एक तरफ किसानों का धान नहीं खरीदा जा रहा है़ वहीं दूसरी तरफ नहरों में पानी नहीं आने से पटवन की समस्या को लेकर किसान चिंतित है़ भाई दिनेश ने व्यक्तिगत तौर पर कटेया लाइन पर इसाढी से पैदल मार्च कर किसानों से मुलाकात की़ उन्होंने कहा कि इनका दुख अब बर्दास्त नहीं होता है़
पूर्व विधायक ने कहा कि नहरों के अंतिम छोर तक पानी पहुंचाने, बंद सरकारी नलकूपों को चालू करने और किसानों के धान खरीदारी, डीजल अनुदान तथा अन्य समस्याओं को लेकर जागो किसानों जागो कार्यक्रम के तहत जिले में किसान जागरूकता अभियान चलाया जायेगा़ उन्होंने किसानों से अपने हक व अधिकार के लिए संघर्ष करने की तबदील की गयी़ इस मौके पर प्रमोद सिंह, अंबिका सिंह, वीर बहादुर सिंह, वीरेंद्र सिंह, लाल बहादुर सिंह, राजू सिंह, अनिल कुमार, राजेंद्र राम, धनंजय सिंह आदि थे़