36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अपहृत युवती को पुलिस ने किया बरामद

प्रेमी गिरफ्तार, मेडिकल जांच के बाद संरक्षण में रखा आरा़ : कोइलवर थाना पुलिस ने गत दिनों अपहृत युवती को थाना क्षेत्र के इलाके से उसके प्रेमी के साथ बरामद किया़ बरामदगी के साथ युवती की मेडिकल जांच करायी गयी. बताया गया कि युवती अपने प्रेमी के साथ घर से भाग गयी थी़ जिसे लेकर […]

प्रेमी गिरफ्तार, मेडिकल जांच के बाद संरक्षण में रखा

आरा़ : कोइलवर थाना पुलिस ने गत दिनों अपहृत युवती को थाना क्षेत्र के इलाके से उसके प्रेमी के साथ बरामद किया़ बरामदगी के साथ युवती की मेडिकल जांच करायी गयी. बताया गया कि युवती अपने प्रेमी के साथ घर से भाग गयी थी़ जिसे लेकर युवती के परिजन द्वारा एक मामला दर्ज कराया गया था़ जिसके बाद से ही पुलिस
उसकी बरामदगी को लेकर लगी
हुई थी़ जैसे ही पुलिस को सूचना
मिली की युवती अपने प्रेमी मुकेश पासवान के साथ कोइलवर आ रही है.
छापेमारी कर उसे बरामद कर लिया गया़
शिद्दत से याद किये गये स्वामी विवेकानंद, युवाओं ने जलायी मशाल
स्वामीजी की जयंती पर जिले भर में कई कार्यक्रमों का हुआ आयोजन
आरा़ : शहर समेत जिले भर में विभिन्न विद्यालयों एवं संस्थानों पर स्वामी विवेकानंद की जयंती मनायी गयी़ सरस्वती विद्या मंदिर महाराजा हाता में प्रधानाचार्य अनिल कुमार मिश्र की अध्यक्षता में जंयती मनी़ कार्यक्रम में सुकांत मिश्र, विष्णु शंकर मिश्र, राम सागर मिश्र, लाल मोहर प्रसाद, अनिता पांडेय, चिंता आदि थे़ वहीं गायत्री प्रज्ञा पीठ में जयंती पर कार्यक्रम का आयोजन हुआ़ इस मौके पर निर्मल कुमार, नारायण प्रसाद आदि थे़.
संध्या समय युवा जागरण मशाल शिवगंज चौक पर प्रज्वलित किया गया़ वहीं अखिल भारतीय जनसंघ द्वारा आयोजित कार्यक्रम में आचार्य भारत भूषण पांडेय अजय कुमार पाठक, विश्वनाथ दूबे, सत्येंद्र नारायण सिंह आदि थे़ वहीं बाबा यूवा क्लब सैदपुर द्वारा राम रेखा प्रसाद सरस्वती शिशु मंदिर मौलाबाग परिसर में जंयती कार्यक्रम मनाया गया़ जिसमें डॉ प्रतिक, अखिला नंद ओझा, बलिंद्र प्रसाद, श्याम किशोर सिंह आदि थे़ वहीं बीएसडीएवी पब्लिक स्कूल में युवा महोत्सव का आयोजन किया गया़.
जिसमें विद्यालय के लगभग 3 हजार बच्चे एवं 125 शिक्षक शिक्षकेत्तर कर्मियों ने भाग लिया़क कार्यक्रम में प्राचार्या विभा मिश्रा, प्रज्ञा पुत्र निर्मल कुमार, घनश्याम पाठक आदि थे़ वहीं भगिनी निवेदिता कन्या विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम का उदघाटन प्राचार्या कुंदन कुमारी एवं वरीय शिक्षक मुरारी प्रसाद श्रीवास्तव ने किया़ वहीं धोबहा स्थित संत जेवियर्स प्ले एकाडमी स्कूल में स्वामी विवेकानंद जंयती निदेशक सनोज कुमार की अध्यक्षता में मनी़ वहीं आरएसएस द्वारा महाराजा कॉलेज में जयंती मनायी गयी़.
जिसमें पूर्व विभाग संचालक प्रो उमाशंकर पांडेय, छात्र चंदन ओझा, नरेंद्र प्रसाद सिंह, संतोष कुमार, अभिशेक कुमार, विजेंद्र सिंह, श्रीराम पांडेय, डॉ संजीत केशरी आदि थे़ वहीं लोक चेतना मंच द्वारा कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रो बलिराज ठाकुर की अध्यक्षता में जयंती मनायी गयी़ प्रो ठाकुर ने स्वामी विवेकानंद को वर्तमान भारत का अग्रदुत बताया़क कार्यक्रम में प्रो पांडेय गजेंद्र नारायण सिन्हा, डॉ अमर सिंह, डॉ राजेंद्र पांडेय आदि थे़ वहीं भाजयुमो द्वारा महाराणा प्रताप में युवा दिवस के रूप में जयंती मनायी गयी़.
कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष डॉ प्रेम रंजन चर्तुवेदी, कौशल कुमार विद्यार्थी, डॉ अमर, पवन कुमार सिंह, संजय कुमार सिंह, रंगबहादुर यादव, मनीष प्रभात, वसंत कुमार आदि थे़ वहीं विद्वत परिषद द्वारा मित्र कॉलोनी में जयंती डॉ पारसनाथ सिंह की अध्यक्षता में मनायी गयी़ जिसका संचालन रामेश्वर मिश्र एवं धन्यवाद ज्ञापन सदानंद मिश्र ने किया़क कार्यक्रम में डॉ महेश सिंह, डॉ राम तवक्या सिंह, डॉ किरण कुमार, डॉ सत्य नारायण उपाध्याय, डॉ जंग बहादुर सिंह, विश्वनाथ दूबे, दीनानाथ उपाध्याय आदि थे़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें