14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

प्रतिस्पर्धा से होता है मानसिक व शारीरिक विकास

स्व टेशलाल सिंह स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ उद्घाटन पहले मुकाबले में सियाडीह ने इब्राहीमपुर को हराया पीरो : पड़ाव मैदान में मंगलवार को स्व टेशलाल सिंह क्रिकेट टूर्नामेंट के उद्घाटन के मौके पर रंगारंग समारोह का आयोजन किया गया़ आयोजित समारोह में पीरो नगर पंचायत के अध्यक्ष संतोष कुमार सिंह ने भाजपा नेता दुर्गा […]

स्व टेशलाल सिंह स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ उद्घाटन

पहले मुकाबले में सियाडीह ने इब्राहीमपुर को हराया
पीरो : पड़ाव मैदान में मंगलवार को स्व टेशलाल सिंह क्रिकेट टूर्नामेंट के उद्घाटन के मौके पर रंगारंग समारोह का आयोजन किया गया़ आयोजित समारोह में पीरो नगर पंचायत के अध्यक्ष संतोष कुमार सिंह ने भाजपा नेता दुर्गा राज, सामाजिक कार्यकर्ता फैसल खान, गौहर खान, बुधन पासवान और पार्षद उमेश राम के अलावा कई अन्य गणमान्य लोगों की मौजूदगी में फीता काटकर और गुब्बारा उड़ाकर किया़.
इस मौके पर लोगों को संबोधित करते हुए नगर अध्यक्ष ने कहा कि युवाओं के मानसिक और शारीरिक विकास के लिए प्रतिस्पर्धाओं का आयोजन जरूरी है़ उद्घाटन समारोह के बाद दर्शकों से खचाखच भरे मैदान में इब्राहीमपुर की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 14 ओवरों में महज 42 रन ही बना पायी़.
इसके जवाब में खेलने उतरी सियाडीह की टीम के खिलाडि़यों ने बेहतर बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए आसान जीत हासिल कर प्रतियोगिता के अगले दौर में प्रवेश पा लिया़ सियाडीह की टीम की ओर से बेहतरीन बल्लेबाजी करने वाले खिलाड़ी वीरा को मैन आफ द मैच का खिताब दिया गया़ पड़ाव मैदान पर खेले गये टूर्नामेंट के दूसरे मुकाबले में सारोपुर की टीम ने इटिम्हा को हराकर अगले दौर में जगह बना ली़ .
मैच के दौरान क्षेत्र के चर्चित उद्घोषक चंदन कुमार ने अपने ओजस्वी आवाज में लोगों को मैच का आखो देखा हाल सुनाया, जबकि टूर्नामेंट के आयोजन में दीपक कुमार, मुन्ना, बंटी, प्रिंस, असरफ, राहुल और जसपाल ने सक्रिय भागीदारी निभायी़
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel