आरा : चौरी थाना क्षेत्र के कोशियर गांव में देर शाम खेल-खेल में ही एक किशोर का गुप्तांग काट दिया. गंभीर अवस्था में इलाज के लिए अस्पताल में भरती कराया गया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है. मिली जानकारी के अनुसार रविवार की देर शाम किशोर अपने साथियों के साथ खेल रहा था.
इसी दौरान एक किशोर ने ब्लेड से दूसरे किशोर की गुप्तांग काट डाली. इस घटना के बाद किशोर को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भरती कराया गया हैं. जहां उसका इलाज चल रहा हैं. इस संबंध में चौरी थानाध्यक्ष अंजनी कुमार ने बताया कि मुन्ना साह का पुत्र अपने साथियों के साथ खेल रहा था इसी दौरान उसके एक साथी ने ब्लेड से उसका प्राइवेट पार्ट को काट डाला. पुलिस मामले की जांच कर रही हैं