Advertisement
पुल का बदला जा रहा स्पैन
आरा/कोईलवर : भोजपुर के प्रवेश द्वार अब्दुलबारी पुल के उत्तरी लेन में मेंटेनेंस कार्य को लेकर शुक्रवार को पुल पर आठ घंटे तक परिचालन बाधित रहा़ इस दौरान पुल के दोनों छोर पर वाहनों की लंबी कतार लगी रही़ पूर्व मध्य रेलवे के दानापुर मंडल के कोईलवर रेलवे स्टेशन स्थित रेल सह सड़क पुल का […]
आरा/कोईलवर : भोजपुर के प्रवेश द्वार अब्दुलबारी पुल के उत्तरी लेन में मेंटेनेंस कार्य को लेकर शुक्रवार को पुल पर आठ घंटे तक परिचालन बाधित रहा़ इस दौरान पुल के दोनों छोर पर वाहनों की लंबी कतार लगी रही़ पूर्व मध्य रेलवे के दानापुर मंडल के कोईलवर रेलवे स्टेशन स्थित रेल सह सड़क पुल का चार स्पैन की जर्जर स्थिति के कारण उसके स्पैन बदलने का मरम्मती कार्य शुरू हुआ़
पुल में स्पैन बदलने के कार्य के दौरान उत्तरी लेन के बंद होने से पटना और आरा की ओर आने-जानेवाले वाहनों की लंबी कतारें लगी रही़ इस दौरान पुल पर वन-वे ट्रैफिक होने को लेकर पुल के पूर्वी व पश्चिमी छोर पर वाहनों की लंबी कतारे लगी रही़
वीआइपी व छोटे वाहनों के बेतरतीब तरीके से जहां-तहां खड़े होने पर मेंटेनेंस कार्य के बाद भी घंटे भर छोटे बड़े वाहन पुल के पश्चिमी छोर पर फंसे रही़
वाहनों के नियंत्रित परिचालन से रुक-रुक कर लगता रहा जाम : चांदी़ भोजपुर के प्रवेश द्वार अब्दुलबारी पुल के सड़क के उतरी लेन में मेंटेनेंस कार्य को लेकर शुक्रवार को पुल पर आठ घंटें तक परिचालन बाधित रहा़
इस दौरान पुल के दोनों छोर पर वाहनों की लंबी कतारे लगी रही़ पूर्व मध्य रेलवे के दानापुर मंडल के कोइलवर रेलवे स्टेशन स्थित रेल सह सड़क पुल के पूर्वी छोर परस्पैन की जर्जर स्थिति के कारण उसके स्पैन बदलने का मरम्मती कार्य शुरू हुआ़
रेलवे के अभियंता यशवंत सिंह ने बताया कि रेलवे पुल के सड़क मार्ग पर लोहे का बेरियर जंगनुमा हो चुकि है़ दो कनीय अभियंता व दर्जनों कर्मियों के साथ लोहे का रोड गार्टर बदलने का कार्य युद्ध स्तर पर किया जा रहा है़ अब्दुलबारी रेल सह सड़क पुल के डाउन लाइन की मरम्मती को लेकर आज उत्तरी लेन के सड़क मार्ग में परिचालन सुबह के दस बजे से शाम के छह बजे तक बंद रहा़
परिचालन बंद रहने के कारण दक्षिणी लेन से ही वाहनों को नियंत्रित कर परिचालित किया गया़ एक ही लेन से परिचालन होने के कारण पुल के दोनों छोरों पर वाहनों की लंबी कतार लग गयी़ तकरीबन तीस मिनट के अंतराल पर दोनों छोरों से बारी-बारी से वाहनों का परिचालन कराया जा रहा था़ इस कारण लगे जाम में कई वीआइपी गाड़ियां तथा एंबुलेंस भी घंटों फंसे रहे़
हालांकि विधि व्यवस्था में व्यवधान उत्पन्न ना हो इसके लिए जिला प्रशासन की ओर से अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गयी है़ मालूम हो कि अपनी समय सीमा पूरी कर चुके इस रेल सह सड़क पुल के स्पैनों के बदलने का कार्य चल रहा है़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement