21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूर्वी गुमटी पर लगा जाम दो घंटे परिचालन बाधित

आरा : ट्राफिक की लुंज-पुंज व्यवस्था के कारण सोमवार को पूर्वी रेलवे गुमटी पर वाहनों का लंबा काफिला लगा था, जिसके कारण रेलवे परिचालन लगभग दो घंटे तक बाधित रहा. लंबी दूरी से आनेवाली ट्रेने स्टेशनों एवं हाल्टों पर खड़ी रही. बड़ी मशक्कत के बाद रेलवे पुलिस प्रशासन एवं जिला प्रशासन ने गुमटी से जाम […]

आरा : ट्राफिक की लुंज-पुंज व्यवस्था के कारण सोमवार को पूर्वी रेलवे गुमटी पर वाहनों का लंबा काफिला लगा था, जिसके कारण रेलवे परिचालन लगभग दो घंटे तक बाधित रहा. लंबी दूरी से आनेवाली ट्रेने स्टेशनों एवं हाल्टों पर खड़ी रही. बड़ी मशक्कत के बाद रेलवे पुलिस प्रशासन एवं जिला प्रशासन ने गुमटी से जाम से हटवाया.

तब परिचालन शुरू हुआ. रेल सूत्रों के अनुसार सोमवार की सुबह करीब नौ बजे से लेकर 11 बजे तक आरा-मोहनिया एवं आरा-सासाराम के बीच पड़नेवाले रेलवे गुमटी पर जाम लग गया, जिसके कारण बड़े एवं छोटे वाहनों का काफिला जाम में फंस गया, जिसका असर रेलवे पर भी देखने के कारण जाम के कारण अप लाइन में श्रमजीवी, लोकमान्य तिलक, सवारी गाड़ी तो डाउन में कुर्ला पटना एवं सवारी गाड़ी पर स्टेशन एवं हाल्टों पर खड़ी रही.

लगभग दो घंटे तक रेलवे परिचालन बाधित हो गया. ट्रेनों में सफर करनेवाले यात्रियों को काफी परेशानी झेलनी पड़ी. जाम को हटाने के लिए जिला प्रशासन एवं रेलवे प्रशासन को काफी मशक्कतों का सामना करना पड़ा. तब कहीं जाकर जाम समाप्त हुआ और रेलवे परिचालन बहाल हुआ.

जाम का यह भी रहा कारण : पूर्वी गुमटी पर वाहनों के लगे जाम के दौरान हर कोई जाम से निजात चाहता था. इसी क्रम में एक ट्रक चालक ने रेलवे फाटक को क्षतिग्रस्त कर भाग गया. बाद में रेलवे प्रशासन ने फाटक को ठीक कराया. तब यातायात बहाल हुआ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें