9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जेल में गूंजे छठ मइया के गीत

मिथिलेस, आरा कांच ही बास के बहंगीया, बहंगी लचकत जाये.. केलवा जे फरेले घवध से ओह पर सुग्गा मड़राये .. जैसे छठ गीत मंडल कारा में गूंज रहे हैं. इससे पूरा मंडल कारा छठमय हो गया है. लोक आस्था का महान पर्व छठ को श्रद्धालु पूरे जिले में मना रहे हैं. इससे मंडल कारा भी […]

मिथिलेस, आरा

कांच ही बास के बहंगीया, बहंगी लचकत जाये.. केलवा जे फरेले घवध से ओह पर सुग्गा मड़राये .. जैसे छठ गीत मंडल कारा में गूंज रहे हैं. इससे पूरा मंडल कारा छठमय हो गया है. लोक आस्था का महान पर्व छठ को श्रद्धालु पूरे जिले में मना रहे हैं. इससे मंडल कारा भी अछूता नहीं है. मंडल कारा में आस्था का यह महान पर्व छठ का चार दिवसीय अनुष्ठान नहाय -खाय के साथ शुरू हुआ. महिला और पुरुष बंदियों ने अहले सुबह स्नान, ध्यान कर कद्दू, चना दाल और चावल का प्रसाद बना कर ग्रहण किया. छठ व्रतियों (बंदी) ने प्रसाद अन्य बंदियों को भी खिलाया.

चार महिलाएं व दो पुरुषों ने रखे व्रत

मंडल कारा में लगभग एक हजार पुरुष बंदी और 25 महिला बंदी हैं. इनमें से चार महिलाओं व दो पुरुषों ने छठ का व्रत शुरू किया है. इन महिला बंदियों में सरोजा देवी, गीता देवी, रेखा देवी तथा चंद्रावती देवी शामिल हैं, जबकि पुरुष बंदी में अनिल कुमार सिंह तथा बलिस्टर सिंह ने छठ व्रत रखा है.

व्रतियों के लिए विशेष व्यवस्था

छठ में शुद्धता काफी मायने रखती है. इसको लेकर मंडल कारा भी काफी गंभीर है. छठव्रतियों को किसी प्रकार की परेशानी न हो इसको लेकर मंडल प्रशासन ने खास व्यवस्था की है. चार दिवसीय अनुष्ठान के प्रथम दिन नहाय -खाय में प्रयोग किये जाने वाले कद्दू व्रतियों के बीच मंडल कारा प्रशासन ने ही उपलब्ध कराया है. जेल में ही कैदियों के द्वारा लगाये गये कद्दू का व्रतियों ने प्रसाद बनाया. दूसरे दिन खरना के लिए मंडल कारा प्रशासन द्वारा व्रतियों के बीच घी, दूध, चावल, गुड़ व आटा उपलब्ध कराया गया है. इसके साथ ही तीसरे दिन के अनुष्ठान भगवान भास्कर को अर्घ देने के लिए महिला वार्ड की चहारदीवारी के अंदर गड्ढा खोद कर तलाब बनाया गया है, जहां व्रति तीसरे दिन व चौथे दिन भगवान भास्कर को अघ्र्य देंगे. इसके अलावे अघ्र्य में प्रयोग की जाने वाली सामग्री भी मंडल कारा द्वारा उपलब्ध करा दी गयी है.

मंडल कारा के छठ व्रतियों को वस्त्र व कलसूप भी उपलब्ध कराया गया है. महिला छठव्रतियों को साड़ी, जबकि पुरुष छठ व्रतियों को धोती व गंजी दिया गया है. छठ को लेकर व्रतियों में काफी उत्साह देखा जा रहा है.

बोले कारा अधीक्षक

कारा अधीक्षक ललन कुमार सिन्हा ने कहा कि व्रतियों को ध्यान में रखते हुए कारा प्रशासन द्वारा सभी सुविधा उपलब्ध करा दी गयी है. व्रतियों को कोई परेशानी न हो इसके लिए कारा प्रशासन ने सारी तैयारी पूरी कर ली है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें