19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्वास्थ्य सेवा का किया बहिष्कार

आरा . जिला स्वास्थ्य समिति से अनुबंध पर कार्यरत महिला चिकित्सक डॉ संगीता सिंह की बरखास्तगी के संबंध में लिये गये निर्णय के विरुद्ध जिले के सरकारी अस्पतालों में कार्यरत चिकित्सकों ने गुरुवार को चिकित्सीय सेवा कार्य का बहिष्कार किया. डीएम पंकज कुमार पाल के निर्देश पर जिला प्रशासन के बतौर प्रतिनिधि के रूप में […]

आरा . जिला स्वास्थ्य समिति से अनुबंध पर कार्यरत महिला चिकित्सक डॉ संगीता सिंह की बरखास्तगी के संबंध में लिये गये निर्णय के विरुद्ध जिले के सरकारी अस्पतालों में कार्यरत चिकित्सकों ने गुरुवार को चिकित्सीय सेवा कार्य का बहिष्कार किया. डीएम पंकज कुमार पाल के निर्देश पर जिला प्रशासन के बतौर प्रतिनिधि के रूप में उपविकास आयुक्त सुरेश कुमार शर्मा और अनुमंडलाधिकारी माधव कुमार सिंह चिकित्सकों से वार्ता के लिए सदर अस्पताल पहुंचे. हड़ताली चिकित्सकों के साथ जिला प्रशासन के आलाधिकारियों की वार्ता हड़ताल समाप्ति कराने को लेकर शुरू हुई. इस दौरान प्रशासनिक पदाधिकारियों ने चिकित्सकों से हड़ताल वापस लेने का अनुरोध किया. वहीं चिकित्सकों ने बरखास्त महिला चिकित्सक की बरखास्तगी वापस होने तक ओपीडी सेवा का बहिष्कार करने की मांग पर अड़े रहे. चिकित्सक प्रतिनिधियों का कहना था कि चिकित्सा सेवा में थोड़ी बहुत लापरवाही को लेकर किसी चिकित्सक को एकबारगी बरखास्तगी प्रशासन द्वारा किया जाना न्याय उचित नहीं है. ऐसे में प्रशासन को चिकित्सकों की मांग पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करना चाहिए. इस पर प्रशासन के प्रतिनिधि ने हामी भरते हुए चिकित्सकों को आश्वस्त किया कि आपकी मांग और भावना से जिला पदाधिकारी को अवगत करा दिया जायेगा. साथ ही चिकित्सक प्रतिनिधियों से इसको लेकर देर रात को एक वार्ता भी आयोजित करायी जायेगी. इसमें आज की सारी समस्याओं का समाधान निकाल लिया जायेगा. इस आश्वासन के बाद सदर अस्पताल में चिकित्सीय सेवा बहाल हुई. चिकित्सकों ने फिलहाल को हड़ताल समाप्त कर दिया. वार्ता के दौरान सीएस डॉ बीके वर्मा, आइएमए के अध्यक्ष डॉ विजय कुमार सिंह, डीएस डॉ कुमार जितेंद्र, डॉ बीके प्रसाद, डॉ विकास सहित कई चिकित्सक मौजूद थे.

हड़ताल से मरीज रहे परेशान

चिकित्सकों के अचानक हड़ताल पर चले जाने के कारण सदर अस्पताल में चिकित्सा सेवा ठप पड़ गया था. इसके कारण मरीजों को बेहाल होना पड़ा. वहीं गंभीर रूप से बीमार मरीजों के परिजन बेहतर इलाज के लिए निजी क्लिनिक की ओर रुख किया. इधर चिकित्सकों और प्रशासन के बीच हुई वार्ता में चिकित्सकों ने रात्रि समय महिला चिकित्सकों की सुरक्षा मुहैया कराने की मांग उठायी. इस पर प्रशासन के प्रतिनिधि ने डीएम के साथ होने वाली वार्ता में इसका समाधान निकाले जाने की बात कहीं. वहीं दूसरी ओर सदर अस्पताल में चिकित्सकों के हड़ताल के कारण मरीजों को इलाज में कोई परेशानी न हो और चिकित्सा सेवा बहाल रखने को लेकर प्रशासन ने दंडाधिकारियों और पुलिस बल की तैनाती कर रखी थी. इस दौरान कार्यपालक दंडाधिकारी मुश्ताक अहमद और अंचलाधिकारी राजीव रंजन को बतौर दंडाधिकारी प्रतिनियुक्त किया गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें